SRH vs MI: Rohit Sharma ने रचा इतिहास, IPL में 6000 रनों के आंकड़े को किया पार.

Published On:
Rohit Sharma ने रचा इतिहास

Rohit Sharma ने रचा इतिहास- आईपीएल 2023 का 25वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच है। टॉस विजेता के रूप में, SRH आज के मैच में पहले गेंदबाजी करने जा रहा है।

रोहित शर्मा ने 18 गेंदों पर 28 रन बनाकर मुंबई को शानदार शुरुआत दिलाई। रोहित शर्मा ने अपनी इस असरदार पारी के दम पर आईपीएल में 6 हजार रन पूरे कर लिए हैं।

https://twitter.com/DargaAsif4503/status/1648333665422946305?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1648333665422946305%7Ctwgr%5E7480d6ab5b9a117d8e587da6120d24f19254a2ac%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com%2Fsports%2Fcricket%2Fsrh-vs-mi-rohit-sharma-completed-6000-ipl-run-brmp%2F213048%2F

रोहित शर्मा इस लीग में 6000 रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले विराट कोहली, शिखर धवन और डेविड वॉर्नर ऐसा कर चुके हैं।

रोहित शर्मा 232वें मैच में इस मुकाम पर पहुंचे हैं। आईपीएल में सबसे सफल कप्तान के रूप में उन्होंने इस टीम के लिए पांच चैंपियन तैयार किए हैं।

यह भी पढ़ें- Dream 11 Winner 18 April- ड्रीम 11 के इतिहास मे पहली बार एक ही युवक के दोनों टीमे बन गई करोड़पती

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On