Rohit Sharma ने ड्रेंसिंग रूम में बैठे-बैठे दी पुजारा को कोचिंग- रोहित शर्मा की टीम खुद उसी गड्ढे में गिरती नजर आ रही है जो भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के लिए इंदौर में तब खोदा था जब वह ऑस्ट्रेलिया से खेल रही थी।
इंदौर टेस्ट शुरू हुए दो दिन हो चुके हैं और अब तीसरे दिन के पहले सेशन से नतीजे आने लगे हैं. ऑस्ट्रेलिया को तीसरे दिन जीत के लिए सिर्फ 76 रनों की जरूरत होगी और भारत को टर्नर पिच पर जीत के लिए 10 विकेट लेने होंगे।
पहली पारी में 109 रनों पर सिमट गई भारतीय टीम दूसरी पारी में 163 रन ही बना सकी और ऑस्ट्रेलिया की 88 रनों की बढ़त को हटाकर अब उसे जीत के लिए सिर्फ 76 रनों की दरकार थी.
केवल चेतेश्वर पुजारा ही भारत की दूसरी पारी में 142 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 59 रन बना सके। हालांकि, उनके छक्के की कहानी बेहद मनोरंजक थी।
दूसरे दिन के आखिरी घंटे में चेतेश्वर पुजारा और अक्षर पटेल धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे तभी रोहित शर्मा ने ईशान किशन के जरिए संदेश भेजा और उसके बाद जो हुआ वो शायद आप भूल नहीं पाएंगे.
स्ट्राइक चेतेश्वर पुजारा खेल रहे थे जब नाथन लियोन ने गेंद फेंकी। इस पिच पर नाथन लायन गेंद को जोर से स्विंग करा रहे थे, ऐसे में उनके सामने एक रन निकालना मुश्किल था, लेकिन पुजारा ने रोहित के निर्देश का पालन करते हुए लायन को छक्का जड़ दिया.
पुजारा के इस छक्के और मैदान के बीच 79 मीटर की दूरी थी. रोहित शर्मा के इस छक्के ने फैन्स ही नहीं खुद कप्तान को भी हैरान कर दिया और उनका रिएक्शन देखने लायक था.
पुजारा के छक्के का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस उनकी जुझारू पारी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। अब हालांकि फैन्स को उम्मीद है कि तीसरे दिन चमत्कार होगा और ऑस्ट्रेलियाई टीम 76 रन पर ऑलआउट हो जाएगी.
यह भी पढ़ें- PSL 2023: Sikandar Raza ने खेली तूफानी पारी, 149 रनों का लक्ष्य रख दिया Quetta Gladiators के सामने!