भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान Rohit Sharma इन दिनों IPL 2024 में धमाल मचा रहे हैं। रोहित भले ही अब भारतीय टीम के कप्तान ना हो, लेकिन अभी भी वो Mumbai Indians के साथ जुड़े हुए हैं और बतौर ओपनर धमाकेदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं। बीते दिन ही चंडीगढ़ के मुल्लानपुर स्टेडियम में MI और PBKS के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें MI ने 9 रनों से इस मुकाबले को जीत लिया।
वहीं इस मुकाबले से पहले ही रोहित शर्मा ने आईपीएल के एक नियम को लेकर सवाल खड़े किए थे। दरअसल, हिटमैन IPL में इस्तेमाल हो रहे इम्पैक्ट सब नियम से नाखुश हैं। उन्होंने इस नियम के बारे में बात करते हुए बताया है कि ये ऑलराउंडरों को पीछे रखता है और उन्हें ये नियम पसंद नहीं है।
इम्पैक्ट सब नियम से क्यों नाखुश हैं Rohit Sharma?
दरअसल, रोहित शर्मा ने आईपीएल के इम्पैक्ट सब नियम के बारे में बात करते हुए कहा कि, “मैं प्रभाव उप नियम का बड़ा प्रशंसक नहीं हूं। यह ऑलराउंडरों को पीछे रखेगा, दुबे और सुंदर जैसे लोगों को गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिल रहा है जो हमारे लिए अच्छी बात नहीं है – यह मनोरंजक है क्योंकि ऐसा है 12 खिलाड़ी, बहुत सारे विकल्प दे रहे हैं।”
आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं रोहित शर्मा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रोहित शर्मा आईपीएल में सबसे ज्यादा मुकबाले खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। वो इस लिस्ट में सिर्फ MS Dhoni से ही पीछे हैं। रोहित ने जहां अबतक आईपीएल में 250 मुकाबले खेले हैं, तो वहीं MS Dhoni ने 256 मैच खेले हैं।
- एमएस धोनी – 256 मैच
- रोहित शर्मा – 249 मैच
- दिनेश कार्तिक – 249 मैच
- विराट कोहली – 244 मैच
- रवींद्र जडेजा – 232 मैच