वेस्टइंडीज से भिडंत के पहले मस्ती के मूड में नजर आए कप्तान Rohit Sharma, रिपोर्टर बन ली Ajinkya Rahane की चुटकी, Watch Video!

Ankit Singh
Published On:
Rohit Sharma

भारतीय टीम इन दिनों वेस्ट इंडीज में अपने आने वाले मुकाबले की तैयारियों में जुटी हुई है। दरअसल, भारत को वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट, वनडे और टी20 श्रृंखला खेलनी है, जिसकी शुरुआत 12 जुलाई से पहले टेस्ट मैच के साथ होगी। World Test Championship 2023-25 के तहत दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मुकाबले पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

Capture 2 4

ये भी पढ़े: WI vs IND: कैरेबियाई जमीन पर Indian Team लहराएगी जीत का परचम, आंकड़े हैं गवाह

कैरेबियाई जमीन पर कप्तान Rohit Sharma की मस्ती

इस बीच कैरेबियाई जमीन पर भारतीय खिलाड़ी प्रैक्टिस के साथ जमकर मस्ती के मूड में भी नजर आ रहे हैं। हाल ही में भारतीय टीम के खिलाड़ियों के बीच के किनारे वॉलीबॉल खेलते देखा गया था और अब इसी कड़ी में नेट प्रैक्टिस के दौरान रिपोर्टर्स को देख कप्तान Rohit Sharma भी मस्ती के मूड में आ गए और रिपोर्टर बन खुद ही Ajinkya Rahane का इंटरव्यू लेने लगे।

Capture 4 1

रिपोर्टर बने Rohit Sharma

भारतीय टीम के कप्तान और Hitman कहे जाने वाले दमदार खिलाड़ी Rohit Sharma मैदान पर अपने मस्ती भरे अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। आए दिन उन्हें मैदान पर खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते देखा जाता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब मैदान पर रिपोर्टर्स को Ajinkya Rahane का इंटरव्यू लेते देख Rohit खुद ही रिपोर्टर बन गए और खुद ही मजेदार ढंग से Ajinkya Rahane का इंटरव्यू लेने लगे।

ये भी पढ़े: WI vs IND: वेस्टइंडीज में 2 बड़े दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं Virat Kohli, बनाने होंगे इतने रन

Rohit Sharma ने लिया Ajinkya Rahane का Exclusive Interview

आपको बता दें कि अन्य पत्रकारों को राहाणे से सवाल पूछता देख रोहित शर्मा को मस्ती सूझी और वो खुद ही रहाणे का इंटरव्यू लेने लगे। इस दौरान रोहित ने राहाणे से पूछा-  यहां पर एक दम चिल्ड माहौल होता है तो क्रिकेटर्स के लिए कितना जरूरी है कि वे मैच के दौरान सिर्फ उसी का सोचें और 5 बजे के बाद क्या होगा उसका देर से सोचें? रोहित के सवाल पूछने का एक्शन और ढंग देखकर राहाणे की तो हंसी ही छूट पड़ी, लेकिन इसके बाद उन्होंने खुद को संभालते हुए जवाब दिया और कहा कि खिलाड़ियों को फोकस करने की जरूरत है। आप भी देखें मैदान पर रोहित की ये मस्ती-

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On