मैदान में चहल से चुटकी लेते दिखे Rohit Sharma, हिटमैन ने जमकर कर दी चहल की पिटाई, Watch Video!

Pranjal Srivastava
Updated On:
मैदान में चहल से चुटकी लेते दिखे Rohit Sharma, हिटमैन ने जमकर कर दी चहल की पिटाई, Watch Video!

वेस्टइंडीज और भारत के बीच शनिवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में शुरुआत से ही भारतीय टीम का दम फिकी पड़ता नजर आया और पूरी टीम महज 181 रनों पर ही ढेर हो गई, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने आसानी से इस लक्ष्य को पूरा कर लिया और मैच जीत लिया। इस मैच के साथ अब सीरीज का स्कोर 1-1 की बराबरी पर आ चुका है। ऐसे में अब इस वनडे सीरीज का आखिरी मैच काफी रोमांचक और निर्णायक होने वाला है।

c v

ये भी पढ़े: Viral Video: बल्लेबाज ने मारा ऐसा छक्का कि खुद पर ही पड़ गया भारी, किया खुद का बड़ा नुकसान, Watch Video!

दूसरे मैच के दौरान मस्ती के मूड में नजर आए Hitman

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में Virat Kohli और Rohit Sharma को आराम दिया गया था। वहीं उनकी जगह Sanju Samson और Axar Patel को मौका दिया गया था और कप्तानी की कमान Hardik Pandya के हाथों में थी। इस बीच जब रोहित और विराट डक आउट में जयदेव उनादकट के साथ बैठे हुए थे, तभी अचानक चहल वहां आ गए और दोनों के बीच बैठ गए। इस दौरान हिटमैन को ना जाने क्या मस्ती सूझी कि उन्होंने चहल पर दनादन घूसों की बारिश कर दी। 

ये भी पढ़े: Viral Video: 1 साल की इस बच्ची के Yorker के आगे तो Bumrah भी हैं फेल, Watch Video

Rohit Sharma ने की Yuzvendra Chahal की पिटाई

आपको बता दें कि इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि रोहित और विराट आपस में बात कर रहे होते हैं, तभी चहल बीच में आकर बैठ जाते हैं और हिटमैन मजाक के मूड में उनकी जमकर कुटाई कर देते हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि रोहित चहल पर जमकर घूसों की बारिश कर रहे हैं, जिसे देख विराट और उनादकट खूब हंसते हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On