T20 World Cup नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा! BCCI ने लिया बड़ा फैसला

Pranjal Srivastava
Published On:
BCCI

वनडे विश्व कप 2023 में हार के बाद से ही Team India के कप्तान Rohit Sharma ने फिलहाल आराम करने का फैसला लिया है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रही 5 मैचों की टी20 मैचों की सीरीज से आराम दिया गया। वहीं इसके बाद 10 दिसंबर से ब्लू टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टी20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है, लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि रोहित शर्मा ने फिलहाल के लिए टी20 खेलने से ही इनकार कर दिया है।

इससे पहले Virat Kohli ने भी इस सीरीज पर खेलने से इंकार कर दिया था। उन्होंने BCCI से कहा था कि बीसीसीआई से कहा है कि वह फिलहाल टी20 और वनडे क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहते हैं। इससे ये बात तो साफ है कि साउथ अफ्रीका दौरे पर विराट और रोहित दोनों ही नजर नहीं आने वाले हैं।

Rohit Sharma नहीं खेलेंगे टी20!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विश्व कप 2023 में हार के बाद से ही कप्तान रोहित शर्मा को काफी बड़ा झटका लगा है, जिससे वो अबतक उभर नहीं पाए हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने से इंकार किया ही था। अब इसी कड़ी में रोहित ने साउथ अफ्रीका दौरे पर भी टीम में शामिल होने से साफ इंकार कर दिया है।

बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज टीम के लिए टी20 विश्व कप से पहले तैयारियों के मद्देनजर आखिरी सीरीज होने वाली है। ऐसे में इससे इंकार के बाद ये कयास लगने शुरू हो गए हैं कि रोहित शर्मा अब टी20 विश्व कप 2024 में भी नहीं खेलेंगे।

BCCI कर रही है रोहित से टी20 खेलने की अपील

मौजूदा मिली जानकारी के अनुसार BCCI लगातार रोहित से टी20 खेलने की अपील कर रही है। उनका कहना है कि आपको अभी टी 20 खेलना चाहिए। हालांकि रोहित हैं कि मानने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे में अब सवाल ये है कि अगर रोहित टी20 विश्व कप 2024 में नहीं खेलते हैं, तो ब्लू टीम की कप्तानी किसे सौंपी जाएगी।

तो आपको बता दें कि इस जिम्मेदारी के लिए 2 नाम सामने आ सकते हैं, जिसमें पहला नाम है हार्दिक पांड्या और दूसरा सूर्यकुमार यादव का। रोहित के गैरमौजूदगी में इन दोनों में से ही किसी एक को ब्लू टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। हालांकि ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिर वो होगा कौन?

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On