Roston Chase ने शानदार अंदाज में Tilak Verma को भेजा पवेलियन, हवा में उड़कर लपका अद्भूत कैच

Ankit Singh
Updated On:
Roston Chase

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां मैच फ्लोरिडा में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही भारतीय टीम के इस सीरीज से भी हाथ धोना पड़ा। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय टीम उतना दमखम नहीं दिखा सकी।

ezgif.com gif maker 2

ऐसे में शुरुआती तीन टी20 मैचों में धमाल करने वाले युवा बल्लेबाजी Tilak Verma पर एक बार फिर टीम का भार आया और वो इस संभाल भी रहे थे, लेकिन इस बीच Roston Chase ने हवा में उड़ते हुए एक ही हाथ से कैच लपक कर उनकी पारी का अंत कर दिया।

ये भी पढ़ें: वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 150 रनों की पारी खेलने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

Roston Chase ने पकड़ा अद्भूत कैच

आपको बता दें कि इस मैच के दौरान 9वें ओवर तक तिलक वर्मा काफी समझदारी भरी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन उनकी इस पारी पर Roston Chase ने ब्रेक लगा दिया और वो भी शानदार स्टाइल में। दरअसल, नवें ओवर की पांचवीं गेंद पर तिलक वर्मा ने सिंगल के लिए ड्राइव लगाई, लेकिन सामने खड़े Roston Chase ने फुर्ती दिखाते हुए हवा में शानदार डाइव लगाई और अद्भूत कैच लपक कर तिलक वर्मा को वापस पवेलियन भेज दिया।

ये भी पढ़ें:T20I करियर में एक ही टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

F3buyasaQAA zLu 1

मैच का हाल

मैच की बात करें अगर तो इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के सामने 166 रनों का लक्ष्य रखा, जिसमें तिलक वर्मा ने 18 बॉल पर 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 27 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में 166 रनों का पीछा करने उतरी कैरेबियाई टीम की तरफ से बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की और महज 18 ओवर में ही इस लक्ष्य को पूरा कर लिया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On