RR vs DC: “पिछले तीन दिनों से मैं बिस्तर पर था…”, राजस्थान की जीत के हीरो Riyan Parag ने किया शॉकिंग खुलासा

Pranjal Srivastava
Published On:
RR vs DC

बीते दिन IPL 2024 के 9वें मुकाबले में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में Rajasthan Royals और Delhi Capitals की भिड़ंत हुई, जिसमें RR ने DC को 12 रनों से मात दे दी। इस टूर्नामेंट में जहां राजस्थान के लिए ये लगातार दूसरी जीत बनी और इस जीत के हीरो रहे Riyan Parag, जिन्होंने इस मुकाबले में महज 45 गेंदों पर 7 चौके और 6 छक्कों की बदौलत 84 रनों की पारी खेली।

उनकी इस धमाकेदार पारी के बदौलत ही राजस्थान की टीम 185 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंच पाई। ऐसे में RR की जीत के बाद रियान को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से भी नवाजा गया। अवॉर्ड लेते समय रियान थोड़े इमोशनल नजर आए और उन्होंने इस दौरान मैच प्रेजेंटेशन में बात करते हुए एक शॉकिंग खुलासा किया। तो आइए जानते हैं कि आखिर रियान ने क्या कहा?

GJxtqnFXgAAd7h0 1

तीन दिनों से बिस्तर पर थे Riyan Parag

दरअसल, रियान पराग ने मैच प्रेजेंटर से बात करते हुए बताया कि वो पिछले तीन दिनों से खराब तबीयत से जूझ रहे थे, जिसके कारण वो बिस्तर पर थे। रियान ने कहा कि, “इमोशन्स अब काबू में हैं, मां यहां हैं, उन्होंने पिछले 3-4 सालों में मेरा संघर्ष देखा है। मुझे पता है कि मेरी अपने बारे में क्या राय है। चाहे मैं 0 पर आउट हो जाऊं या नॉट आउट रहूं, यह नहीं बदलेगा। इस तरह के सीजन में काफी कुछ करना होता है। मेरा डोमेस्टिक सीजन काफी शानदार रहा था और इससे मदद मिलती है।”

पेनकिलर खाकर गुजारे हैं तीन दिन – Riyan Parag

बता दें कि इस दौरान रियान पराग ने बताया कि वो अपनी इस पारी से बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा, “टॉप चार में से किसी को 20 ओवर खेलने की जरूरत थी, विकेट लो रह रहा था और रुक रहा था, पहले गेम में संजू भैया ने ऐसा किया था और मैच में मैंने। मैंने बहुत कड़ी मेहनत की है, पिछले तीन दिनों से मैं बिस्तर पर था, मैं पेनकिलर ले रहा था, मैं आज ही उठा हूं और मैं बहुत खुश हूं।”

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On