राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज 28 मार्च यानी गुरुवार को जयपुर के Sawai Mansingh Stadium में आईपीएल 2024 का 9वां मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमें इस मुकाबले में जीत के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देंगी।
जहां एक तरफ RR ने इस टूर्नामेंट में पहले से ही एक जीत दर्ज कर रखी है, तो अब वह अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। वहीं दूसरी तरफ अपने पहले मुकाबले में करारी सिक्शत खाने के बाद अब DC इस मुकाबले को जीतकर अपनी पहली जीत अपने नाम करना चाहेगी। तो आइए इस मुकाबले से पहले जानते हैं कि आखिर इस मुकाबले में दोनों टीमें किस संभावित प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती हैं –
Rajasthan Royals में नहीं होगा कोई बदलाव
गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स ने अपने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इसी स्टेडियम में जीत हासिल की थी। ऐसे में इस मुकाबले में जाहिर तौर पर राजस्थान बिना किसी बदलाव के अपने पहले वाले प्लेइंग 11 के साथ ही उतर सकती है।
RR की टीम यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर की सलामी जोड़ी से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी, जो पहले मुकाबले में फ्लॉप रही थी। वहीं संजू सैमसने ने पहले ही मुकाबले में 82 रनों की पारी खेली थी। ऐसे में इस मुकाबले में वो अपनी लय बरकरार रखना चाहेंगे।
Delhi Capitals की टीम में देखने को मिल सकता है बदलाव!
दिल्ली कैपिटल्स ने इस टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला तो हारा ही था, साथ ही दिल्ली की टीम को डेब्यू मुकाबले में बड़ा झटका भी लग गया था। दरअसल, टीम के स्टार गेंदबाज Ishant Sharma मुकाबले के बीच में ही चोटिल हो गए थे और अपना ओवर भी पूरा नहीं कर पाए थे। ऐसे में उम्मीद है कि इस मुकाबले में उनकी भरपाई करेन के लिए Mukesh Kumar को टीम में जगह दी जा सकती है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 (RR vs DC Playing 11)
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल।
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रिकी भुई, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद और मुकेश कुमार।