बीते दिन IPL 2024 के 9वें मुकाबले में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में Rajasthan Royals और Delhi Capitals की भिड़ंत हुई, जिसमें RR ने DC को 12 रनों से मात दे दी। इस टूर्नामेंट में जहां राजस्थान के लिए ये लगातार दूसरी जीत बनी, तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
ऐसे में इस हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान Rishabh Pant ने मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बताया कि वो इस हार से बहुत निराश हैं। इस दौरान उन्होंने हार की जिम्मेदारी को स्वीकारा भी और साथ ही टीम का कमियों पर भी प्रकाश डाला। तो आइए जानते हैं कि आखिर इस हार के बाद पंत ने क्या कहा?
हार के बाद Rishabh Pant ने क्या कहा?
आपको बता दें कि जयपुर में राजस्थान के हाथों मिली लगातार दूसरी हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने मैच प्रेजेंटर से बात करते हुए कहा कि, “निश्चित तौर पर निराश हूं। इससे सबसे अच्छी बात जो हम कर सकते हैं वह है इससे सीखना। गेंदबाजों ने 15-16 ओवर तक वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया, बल्लेबाज कभी-कभी डेथ ओवरों में खेलते हैं और तेजी से रन बनाते हैं, इस खेल में यही हुआ।”
The Royals make it 2 in 2 🙌👏#RRvDC #IPLonJioCinema #TATAIPL #JioCinemaSports pic.twitter.com/kS8l3clU9G
— JioCinema (@JioCinema) March 28, 2024
वहीं इसके आगे पंत ने कहा कि, “मार्श और वार्नर ने अच्छी शुरुआत दी, लेकिन बीच के ओवरों में हमने कुछ विकेट गंवाए और अंत में हमें काफी रन बनाने पड़े। अन्य विकल्प भी हैं, हम चाहते थे कि नॉर्ख्या डेथ ओवरों में गेंदबाजी करें और कभी-कभी आप रन के लिए जा सकते हैं, उम्मीद है कि हम अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।”
मैच का हाल
मैच की बात करें अगर तो इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान का ओपनिंग ऑर्डर एक बार फिर फ्लॉप रहा। हालांकि मध्यक्रम में Riyan Parag ने आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर दी। उन्होंने महज 45 गेंदों पर 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 84 रन बना डाले। उनकी इस बेहतरीन पारी के बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली के सामने 186 रनों का लक्ष्य खड़ा किया।
वहीं इसके जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम निर्धारित 20 ओवर में महज 173 रन ही बना सकी। दिल्ली की तरफ से David Warner 49(34) और Triston Stubbs 44(23) ने सर्वाधिक रन बनाए। लिहाजा दिल्ली कैपिटल्स को राजस्थान के खिलाफ 12 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा।