आज गुरुवार यानी 28 मार्च को IPL 2024 के 9वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला हो रहा है। ये मुकाबला जयपुर के Sawai Mansingh Stadium में खेला जाएगा, जिसपर RR पहले ही एक मुकाबला खेल चुकी है और जीत भी दर्ज कर चुकी है।
वहीं दूसरी तरफ Delhi Capitals को अपने पहले मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद अब दिल्ली इस मुकाबले में अपनी पहली जीत की तलाश में राजस्थान के खिलाफ उतरने वाली है। ऐसे में ये मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। इस बीच अब इस मुकाबले का टॉस भी हो चुका है, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। तो अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले में कौन सी टीम जीत दर्ज करती है –
𝐑𝐨𝐲𝐚𝐥𝐬 🆚 𝐂𝐚𝐩𝐢𝐭𝐚𝐥𝐬
— JioCinema (@JioCinema) March 28, 2024
Will #DelhiCapitals get off the mark tonight or will #RajasthanRoyals make it 2 in 2? 🧐#RRvDC #IPLonJioCinema #TATAIPL #JioCinemaSports pic.twitter.com/AcJXeyFs9o
कैसा है जयपुर की पिच का मिजाज?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए अनुकुल मानी जाती है। इस पिच पर तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स दोनों को ही फायदा मिलता है। इस स्टेडियम की बाउंड्री भी काफी बड़ी रखी गई है, जिसके तहत बल्लेबाजों के लिए बड़े शॉट्स खेलना मुश्किल होता है।
बता दें कि इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है, क्योंकि शुरूआती ओवर्स में तेज गेंदबाजों को इस पिच पर विकेट मिलने की ज्यादा उम्मीद रहती है।
RR vs DC हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
- कुल मैच – 27
- राजस्थान रॉयल्स ने जीते – 14
- दिल्ली कैपिटल्स ने जीते – 13
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल।
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रिकी भुई, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद और मुकेश कुमार।