RR vs LSG Head To Head: राजस्थान या लखनऊ! कौन पड़ता है किसपर भारी? आंकड़ों से जानें पूरी डिटेल्स

Pranjal Srivastava
Published On:
RR vs LSG Head To Head

IPL 2024 का चौथा मुकबला रविवार यानी 24 मार्च को Rajasthan Royals और Lucknow Super Giants के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें दोपहर साढ़े 3 बजे इस मुकाबले को खेलने के लिए जयपुर के Sawai Mansingh Stadium में उतरेंगी।

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों के साथ-साथ दर्शक भी पूरी तरह से तैयार हैं। साथ ही दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला इस सीजन का पहला मुकाबला है, जिसे जीतने के लिए दोनों ही टीमें अपना पूरी दम लगा देंगी। ऐसे में आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड कैसे हैं –

RR vs LSG Head To Head रिकॉर्ड

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल के इतिहास में अबतक महज 3 बार ही आमने-सामने आई हैं, जिसमें राजस्थान का ही पलड़ा ज्यादा भारी रहा है। इन मुकाबलों में से राजस्थान ने 2 में जीत दर्ज की है, जबकि लखनऊ को महज 1 मुकाबले में जीत नसीब हुई है। ऐसे में इन आंकड़ों के मुताबिक आज के मुकाबले में भी राजस्थान का पलड़ा भारी लग रहा है।

कहां देखें RR vs LSG लाइव मैच?

बात करें तो RR vs LSG लाइव मुकाबले की तो इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर होनी है। साथ ही दर्शक Jio Cinema ऐप पर इस मुकाबले को फ्री में देख सकते हैं।

दोनों टीमों की स्क्वाड

Rajasthan Royals : संजू सैमसन, जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौड़, आर अश्विन, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा , अवेश खान, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, टॉम कोहलर-कैडमोर, आबिद मुश्ताक, नंद्रे बर्गर

Lucknow SuperGiants : केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा। शेमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, कृष्णप्पा गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, डेविड विली, मोहम्मद अरशद खान।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On