Rajasthan Royals और Mumbai Indians के बीच आज सोमवार यानी 22 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे से IPL 2024 का 38वां मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच की ये भिड़ंत बेहद ही रोमांचक होने वाली है, क्योंकि जहां RR अबतक टॉप पोजीशन पर बरकरार है, तो वहीं MI भी जीत के ट्रैक वापसी कर चुकी है।
अबतक दोनों ही टीमों ने 7-7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से RR ने 6 में जीत हासिल की है, जबकि सिर्फ 1 मैच हारी है। वहीं दूसरी तरफ MI को इन 7 मुकाबलों में से 4 में हार का सामना करना पड़ा है और महज 3 मुकाबले ही जीती है। ऐसे में जहां आज राजस्थान अपनी नंबर 1 की पोजीशन बरकरार रखने के लिए लड़ेगी, तो वहीं MI टॉप 4 में अपनी पोजीशन बनाने के लिए।
इस बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोनों कप्तानों की मौजूदगी में इस मुकाबले का टॉस भी हो चुका है, जिसमें मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या आज MI राजस्थान का विनिंग स्ट्रीक तोड़ने में कामयाब हो पाती है, या फिर RR एक बार फिर टॉप पोजीशन पर बरकरार रहती है।
पिच रिपोर्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए अनुकुल मानी जाती है। इस पिच पर तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स दोनों को ही फायदा मिलता है। इस स्टेडियम की बाउंड्री भी काफी बड़ी रखी गई है, जिसके तहत बल्लेबाजों के लिए बड़े शॉट्स खेलना मुश्किल होता है।
वहीं आंकड़ों की मानें तो इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है, क्योंकि शुरूआती ओवर्स में तेज गेंदबाजों को इस पिच पर विकेट मिलने की ज्यादा उम्मीद रहती है।
हेड टू हेड
कुल मुकाबले – 29
राजस्थान रॉयल्स ने जीते – 13
मुंबई इंडियंस ने जीते – 15
बेनतीजा – 1
मौसम का हाल
जयपुर में सोमवार को हलके बादल रहेंगे, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। यहां दिन में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा जबकि रात में ये गिरकर 30 के आस पास होगा। बारिश की संभावना ना के बराबर है और अगर हुई भी तो इसका मैच पर कोई असर होगा।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स – यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, कुलदीप सेन/संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल। [इम्पैक्ट: नंद्रे बर्गर/केशव महाराज]
मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, श्रेयस गोपाल, जसप्रित बुमरा। [इम्पैक्ट: आकाश मधवाल]