RR vs MI: “हमने शुरुआत में ही…”, राजस्थान के खिलाफ हार के बाद हार्दिक ने किसपर फोड़ दिया हार का ठिकरा

Pranjal Srivastava
Published On:
RR vs MI

बीती रात जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में Rajasthan Royals और Mumbai Indians के बीच IPL 2024 का 38वां मुकाबला खेला गया, जिसमें RR ने 9 विकेट से MI को हरा दिया। इस जीत के साथ एक बार फिर राजस्थान टॉप पोजीशन पर बरकरार रही। वहीं MI के लिए एक बार फिर टॉप 4 का सफर काफी मुश्किल हो गया। इस सीजन में MI की ये 5वीं हार थी, जिसने उन्ही राह और भी मुश्किल बना दी है।

इस मुकाबले में MI पहले बल्लेबाजी करने तो उतरी, लेकिन ओपनिंग जोड़ी Ishan Kishan और Rohit Sharma दोनों ही 10 रनों के स्कोर तक पहुंचने से पहले ही पवेलियन लौट गए। वहीं इस दौरान Suryakumar Yadav भी महज 10 रन ही बना सके। ऐसे में जब मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या से इस हार का कारण पूछा गया, तो उन्होंने टीम की शुरूआत को ही हार का जिम्मेदार ठहरा दिया।

ये क्या बोल गए Hardik Pandya

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ करारी हार के बाद MI के कप्तान हार्दिक पांड्या ने ब्रॉडकास्टर से हार के बारे में बात करते हुए कहा, “हमने शुरुआत में ही खुद को परेशानी में डाल लिया। जिस तरह से तिलक और नेहल ने बल्लेबाजी की – वह शानदार थी। मुझे नहीं लगता कि जब हमने कुछ विकेट जल्दी खो दिए थे तो हमने सोचा था कि हम 180 तक भी पहुंच पाएंगे। हमने अच्छा अंत नहीं किया और इसीलिए हम 10-15 रन कम रह गए। हमें इसे स्टंप्स के भीतर (गेंदबाजी करते समय) रखना था।”

वहीं आगे हार्दिक ने कहा कि, “पावरप्ले की शुरुआत में, हमने बहुत अधिक चौड़ाई दी और मुझे नहीं लगता कि यह मैदान में भी हमारा सर्वश्रेष्ठ दिन था। कुल मिलाकर, हमने मैदान में दाहिना पैर नहीं रखा और अंततः उन्होंने हमें मात दे दी। खेल के बाद, खिलाड़ियों के पास जाने का यह सही समय नहीं है, हर कोई पेशेवर है, वे अपनी भूमिका जानते हैं। हम इस खेल से सीख सकते हैं और जो गलतियाँ हमने की हैं, उन्हें सुधारें और सुनिश्चित करें कि हम ऐसा न करें।”

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On