IPL 2024 के 65वें मुकाबले में आज बुधवार यानी 15 अप्रैल को Rajasthan Royals और Punjab Kings के बीच भिड़ंत होनी है। ये मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। दोनों टीमों के बीच आज की ये भिड़ंत बेहद रोमांचक होने वाली है, जिसका प्लेऑफ पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है।
ऐसा इसलिए क्योंकि RR पहले से ही इस सीजन के प्लेऑफ में एंट्री कर चुकी है, तो वहीं PBKS लगातार मिल रही हार के कारण प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। हालांकि इसके बावजूद दोनों टीमें आज के इस मुकाबले को जीतने के लिए पूरी ताकत लगा देंगी। तो आइए इस मुकाबले से पहले जानते हैं कि आखिर आज की भिड़ंत में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 और रणनीति क्या हो सकती है –
Rajasthan Royals की रणनीति
जोस बटलर पाकिस्तान के खिलाफ टी20ई श्रृंखला की तैयारी के लिए स्वदेश लौट आए हैं। ऐसे में अब उनकी जगह “बैक-अप” के रूप में टॉम कोहलर-कैडमोर को टीम में जगह मिल सकती है। समरसेट के विकेटकीपर-बल्लेबाज के लिए ये आईपीएल का पहला मुकाबला हो सकता है।
युजवेंद्र चहल के नेतृत्व में, RR के स्पिनरों ने पूरी ताकत से सीज़न में बेहद शानदार रही है। हालांकि पहले छह मैचों की तुलना में, उनका औसत लगभग दोगुना हो गया है और पिछले दो मैचों में रविचंद्रन अश्विन के पांच विकेट लेने के बावजूद इकोनॉमी-रेट लगभग ढाई अंक बढ़ गया है और यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसे राजस्थान आज के मुकाबले में ठीक करना चाहेगा।
Punjab Kings की रणनीति
पंजाब किंग्स की तरफ से भी लियाम लिविंगस्टोन और कगिसो रबाडा आगामी टी20 विश्व कप से पहले परेशानियों के कारण स्वदेश लौट आए हैं। हालांकि सैम कुरेन और जॉनी बेयरस्टो जैसे खिलाड़ी अभी भी टीम से जुड़े हुए हैं और गुवाहाटी पहुंच चुके हैं। इसके अलावा RCB के खिलाफ पिछले गेम में शशांक सिंह बेंगलुरू के कप्तान डू प्लेसिस से टकरा गए थे, जिससे उनके कंधे में चोट लग गई थी, वो भी अब फिट हैं और इस गेम में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
राज्सथान रॉयल्स – यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल [इम्पैक्ट प्लेयर: नंद्रे बर्गर/रोवमैन पॉवेल]
पंजाब किंग्स – जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, शशांक सिंह, जितेश शर्मा, सैम कुरेन (कप्तान), आशुतोष शर्मा, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, विधाथ कवरप्पा [इम्पैक्ट प्लेयर: हरप्रीत बराड़/नाथन एलिस]