RR vs PBKS: राजस्थान को मिली लगातार चौथी हार, पंजाब ने भी 5 विकेट से धोया

Pranjal Srivastava
Published On:
RR vs PBKS

बीती रात यानी 16 अप्रैल को Rajasthan Royals और Punjab Kings के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें पंजाब ने राजस्थान को 5 विकेट से मात दे दी। एक समय तक हारती नजर आ रही है PBKS के लिए कप्तान सैम करन वरदान बनकर आए और उन्होंने 63 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।

वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए ये हार चिंता का विषय बन सकती है, क्योंकि भले ही टीम प्लेऑफ में पहुंच गई हो, लेकिन इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कि ये राजस्थान के लिए लगातार चौथी हार थी। ऐसे में अब RR को आगे के मुाकबलों के लिए अपनी रणनीति में बदलाव करना जरुरी हो गया है।

Rajasthan Royals ने पहली पारी में बनाए थे 144 रन

इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन ये फैसला उनपर ही भारी पड़ गया। RR की ओपनिंग जोड़ी यशस्वी जायसवाल (4) और टॉम कोहलर कैडमोर (18) अच्छी शुरूआत देने में नाकाम रहे। वहीं संजू सैमसन भी 15 गेंदों में 18 रन बनाकर लौट गए।

इसके बाद रियान पराग और अश्विन ने अपनी लड़खड़ाती टीम को संभालने की कोशिशि की। इस दौरान जहां पराग ने 34 गेंदों में 6 चौके जड़कर 48 रन बनाए, तो वहीं अश्विन ने 19 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अंत में बोल्ट के 12 रनों के योगदान की बदौलत RR जैसे-तैसे 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना सकी।

5 विकेट से जीती Punjab Kings

145 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरूआत भी कुछ खास नहीं रही। प्रबसिमरन (6) और बेयरस्टो (14) के रूप में PBKS को शुरूआती झटका लगा, जिसके बाद राइली रूसो भी 13 गेंदों में 22 रन बनाकर लौट गए। हालांकि इसके बाद सैम कुरेन और जितेश शर्मा ने पंजाब की लड़खड़ाती पारी को संभाला।

दोनों ने दोनों छोर से तूफानी पारी खेलनी शुरू की, लेकिन जितेश इस दौरान 22 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। हालांकि इसके बावजूद सैम करन एक तरफ से टिके रहे और 41 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 63 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान करन अपनी टीम को जीता कर ही वापस लौटे, जिसमें आशुतोष शर्मा ने 17 रनों का पारी के साथ उनका सहयोग किया। इस तरह पंजाब ने 7 गेंद रहते ही इस मैच को अपने नाम कर लिया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On