RR vs PBKS: लगातार चौथी हार के बाद निराश हुए Sanju Samson, बताया कहां हो रही है टीम से गलती?

Pranjal Srivastava
Published On:
RR vs PBKS

बीती रात यानी बुधवार को IPL 2024 का 65वां मुकाबला Rajasthan Royals और Punjab Kings के बीच खेला गया। इस मैच में पंजाब ने राजस्थान के खिलाफ 5 विकटों से जीत अपने नाम की। भले ही इस हार के बावजूद RR के प्लेऑफ की राह पर कोई असर ना पड़ा हो, लेकिन यह चिंताजनक विषय है कि राजस्थान के लिए ये लगातार चौथी हार थी।

शुरूआती मुकाबलों में एक के बाद एक शानदार जीत दर्ज करने के बाद अब राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में एंट्री तो कर चुकी है, लेकिन टीम ने लगातार 4 मुकाबले हारे भी हैं, जो प्लेऑफ की जंग से पहले टीम के लिए चिंता का विषय बना गया है। ऐसे में पंजाब के खिलाफ मिली हार के बाद अब संजू सैमसन भी निराश नजर आए और उन्होंने बताया है कि आखिर टीम से कहां चूक हो रही है –

लगातार चौथी हार के बाद निराश हुए Sanju Samson

आपको बता दें कि आखिरी मुकाबले में लगातार चौथी हार दर्ज करने के बाद RR के कप्तान संजू सैमसन टीम के प्रदर्शन से काफी उदास नजर आए। उन्होंने ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए कहा कि, “हमें कुछ और रनों की जरूरत थी। मेरे हिसाब से हम 10-15 रन शॉर्ट थे। यह 160 वाला विकेट था हम बड़े आराम से 160 से ज्यादा बना सकते थे अगर हम बेहतर बल्लेबाजी करते और वहीं पर हम मुकाबला हारे हैं। काफी अच्छा होता अगर एक और बोलिंग का ऑप्शन होता, शायद मुझे पांच क्वालिटी बॉलर्स के साथ जाने की आदत हो चुकी है।”

वहीं संजू ने इस दौरान आगे कहा कि, “हमें ज्यादा रन बनाने होंगे हमने सोचा था 160-170 अच्छा स्कोर होगा। क्यूंकि पूरे सीजन में जहां 200 से अधिक रन आराम से बन रहे हैं। ऐसे में इससे पहले हम ऐसी विकेट पर खेलने के आदी नहीं थे। हमें स्मार्ट क्रिकेट खेलने की जरूरत थी और आज पार्टनरशिप लगानी थी, लेकिन उम्मीद करता हूं आने वाले मुकाबलों में रिजल्ट हमारे हक में आएंगे।”

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On