IPL 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में बीती रात बुधवार को Rajasthan Royals और Royal Challengers Bengaluru के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें RR ने RCB को 4 विकेटों से हराकर क्वालिफायर 2 में अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं इस हार के साथ इस सीजन से बेंगलुरू का सफर समाप्त हो गया।
इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और कप्तान का यह फैसला गेंदबाजों ने सही साबित किया। एक के बाद एक विकटों के गिरने के बाद RCB के दिग्गज खिलाड़ी Dinesh Karthik पर अंत में बड़ी पारी खेलने की जिम्मेदारी आई, लेकिन वो भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।
वहीं इस दौरान उनके LBW फैसले को लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, उनकी इस पारी के दौरान DK को अंपायन ने एलबीड्ब्लूय आउट नहीं दिया था, लेकिन दिग्गजों का कहना है कि अंपायर का ये फैसला पूरी तरह से गलत था।
Dinesh Karthik के LBW को लेकर छिड़ा विवाद
दरअसल, इस मैच में RCB की पारी के दौरान दिनेश कार्तिक अपने साथी खिलाडी ग्लेन मैक्सवेल के आउट होने के बाद मैदान पर आए। इस दौरान RR टीम के स्टार गेंदबाज आवेश खान 15वां ओवर डालने आए। इस ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने दिनेश कार्तिक को एलबीडबल्यू आउट किया, जिसे फील्ड अंपायर ने आउट करार दिया। हालांकि अंपायर के फैसले के खिलाफ दिनेश ने रिव्यु लिया और रिव्यु में उन्हें जीवनदान मिला।
थर्ड अंपायर ने रिप्ले में देखकर गेंद का संपर्क बल्ले से होना बताकर दिनेश कार्तिक को नॉट आउट दिया। हालांकि जब इस रिप्ले पर गौर किया गया तो पता चला कि बैट असल में गेंद से नहीं बल्कि पैड से टकराया था। ऐसे में दिनेश पूरी तरह से आउट थे। दिग्गजों का भी यहीं कहना है। इरफान पठान से लेकर सुनील गावस्कर तक जैसे खिलाड़ियों ने इस फैसले का विरोध किया है।