RR vs RCB Eliminator: मैक्सवेल के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, राजस्थान के खिलाफ डक पर आउट होकर आ गए कार्तिक के बराबर

Pranjal Srivastava
Published On:
RR vs RCB Eliminator

बीती रात यानी 22 अप्रैल को Rajasthan Royals और Royal Challengers Bengaluru के बीच खेला गया एलिमिनेटर मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें RR ने RCB को 4 विकेट से हराकर क्वालिफायर 2 की टिकट हासिल कर ली। वहीं इस मुकाबले में हार के बाद अब RCB का सफर इस सीजन के समाप्त हो गया। इस मुकाबले में Du Plessis, Virat Kohli, Cameron Green और Rajat Patidar बहुत जल्दी ही अपना विकेट गंवा बैठे।

इसके बाद Glenn Maxwell पर RCB को इस मुश्किल से निकालने की जिम्मेदारी आई, लेकिन उन्होंने एक बार फिर टीम को निराश किया और डक पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। इस मुकाबले में RR के खिलाफ शून्य पर आउट होकर मैक्सवेल ने बेंगलुरू की मुश्किलों को और बढ़ा दिया। वहीं इस डक के साथ ही अब मैक्सी के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है।

Glenn Maxwell के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

बता दें कि RR vs RCB Eliminator मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ डक पर आउट होने के बाद ग्लेन मैक्सवेल RCB के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के साथ आईपीएल इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा डक हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। मैक्सवेल और कार्तिक दोनों के नाम आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक यानी कुल 18 डक दर्ज हैं।

वहीं इस लिस्ट में संयुक्त रुप से कार्तिक और मैक्सवेल के बाद दूसरे नंबर पर MI के स्टार बल्लेबाज Rohit Sharma का भी नाम शामिल है, जो आईपीएल के इतिहास में कुल 17 बार डक पर आउट हो चुके हैं।

खिलाड़ीडक
ग्लेन मैक्सवेल18
दिनेश कार्तिक18
रोहित शर्मा17
सुनील नरेन16
पीयूष चावला16
मनदीप सिंह15
राशिद खान15
टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On