RR vs RCB Eliminator Pitch Report: करो या मरो मुकाबले में आज है राजस्थान और बेंगलुरू की भिड़ंत, जानें कैसा रहेगा पिच का मिजाज?

Pranjal Srivastava
Published On:
RR vs RCB Pitch Report

Rajasthan Royals और Royal Challengers Bengaluru के बीच आज बुधवार यानी 22 अप्रैल को IPL 2024 का पहला एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाना है। ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला करो या मरो होने वाला है, क्योंकि आज के मुकाबले में हारने वाली टीम सीधा इस सीजन से बाहर हो जाएगी।

वहीं दूसरी टीम जो टीम आज का ये मुकाबला जीतेगी, उसे SRH के खिलाफ क्वालिफायर 2 का मुकाबला खेलना होगा, जिसमें जीतने वाली टीम ही फाइनल में जाने वाली दूसरी टीम बन पाएगी। ऐसे में आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है –

RR vs RCB Eliminator Pitch Report

बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी फायदा मिलता है, क्योंकि पेसर्स के लिए इस पिच पर पेस और बाउंस होगा, जिसकी वजह से आउटफील्ड भी तेज रहती है। वहीं इस पिच पर स्पिनर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही इस स्टेडियम की बाउंड्री काफी बड़ी है, जिसकी वजह से छक्के और चौके भी कम ही देखने की उम्मीद है।

दोनों टीमों की फुल स्क्वाड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू: यश दयाल, विजयकुमार वैश्य, स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, मोहम्मद सिराज, अल्ज़ारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर, सुयश प्रभुदेसाई, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, कैमरून ग्रीन, टॉम कुरेन, मनोज भंडागे, आकाश दीप , रजत पाटीदार, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, सौरव चौहान, अनुज रावत, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान)।

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), शुभम दुबे, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, रियान पराग, रोवमैन पॉवेल, कुणाल सिंह राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, डोनोवन फरेरा, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल , नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन, आबिद मुश्ताक, तनुष कोटियन, केशव महाराज।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On