RR vs RCB Eliminator: दूसरे क्वालिफायर के लिए राजस्थान को मिला एंट्री टिकट, बेंगलुरू का पत्ता हुआ साफ

Pranjal Srivastava
Published On:
RR vs RCB Eliminator

बीती रात यानी 22 अप्रैल को Rajasthan Royals और Royal Challengers Bengaluru के बीच खेला गया एलिमिनेटर मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें RR ने RCB को 4 विकेट से हराकर क्वालिफायर 2 की टिकट हासिल कर ली। वहीं इस मुकाबले में हार के बाद अब RCB का सफर इस सीजन के समाप्त हो गया। इस हार के साथ ही एक बार फिर बेंगलुरू को प्लेऑफ से निराश होकर लौटना पड़ा।

RCB की बल्लेबाजी रही कमजोर

इस मुकाबले में RR ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके तहत पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB ने स्लो शुरूआत की। इस दौरान कप्तान डू प्लेसिस एक बार फिर फ्लॉप रहे और 14 गेंदों पर महज 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं Virat Kohli भी इस मुकाबले में अपना कमाल नहीं दिखा पाए और 24 गेंदों पर 33 रन बनाकर लौट गए।

इसके बाद Cameron Green 27(21) और Rajat Patidar 34(22) भी अपना जलवा नहीं बिखेर पाए। अंत में Mahipal Lomror ने सिर्फ 17 गेंदों पर 32 रनों की तूफानी पारी खेली जरुर, लेकिन इसके बावजूद वो अपनी टीम को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचा सके। ऐसे में RCB की पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर महज 172 ही बना सकी।

1 ओवर रहते ही RR ने जीता मुकाबला

173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए Rajasthan Royals की तरफ से Tom Cadmore और Yashasvi Jaiswal ने तूफानी शुरूआत की। हालांकि कैडमोर महज 20 रन बनाकर ही आउट हो गए। इसके बाद कप्तान संजू सैमसन भी सिर्फ 17 रन ही बना सके। वहीं दूसरी तरफ Yashasvi Jaiswal टिके रहे और 30 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 45 रनों की पारी खेली।

वहीं इसके बाद Riyan Parag और Shimron Hetmayer ने शानदार साझेदारी की। पराग ने 26 गेंदों पर 36 रन बनाए, तो वहीं हेटमायर ने सिर्फ 14 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली। वहीं अंत में Rowmen Powell ने महज 8 गेंदों पर 16 रनों की पारी के साथ इस मैच को समाप्त किया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On