Rajasthan Royals और Royal Challengers Bengaluru के बीच आज बुधवार यानी 22 अप्रैल को IPL 2024 का पहला एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाना है। ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा।
दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला करो या मरो होने वाला है, क्योंकि आज के मुकाबले में हारने वाली टीम सीधा इस सीजन से बाहर हो जाएगी। वहीं दूसरी टीम जो टीम आज का ये मुकाबला जीतेगी, उसे SRH के खिलाफ क्वालिफायर 2 का मुकाबला खेलना होगा, जिसमें जीतने वाली टीम ही फाइनल में जाने वाली दूसरी टीम बन पाएगी।
इस बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों कप्तानों की मौजूदगी में इस मुकाबले का टॉस भी हो चुका है, जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आज कौन सी टीम जीतकर क्वालिफायर 2 के लिए आगे बढ़ती है और किसका सफर इस सीजन से समाप्त होता है।
पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी फायदा मिलता है, क्योंकि पेसर्स के लिए इस पिच पर पेस और बाउंस होगा, जिसकी वजह से आउटफील्ड भी तेज रहती है। वहीं इस पिच पर स्पिनर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही इस स्टेडियम की बाउंड्री काफी बड़ी है, जिसकी वजह से छक्के और चौके भी कम ही देखने की उम्मीद है।
हेड टू हेड
कुल मुकाबले – 32
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने जीते – 15
राजस्थान रॉयल्स ने जीते – 13
बेनतीजा – 3
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स – यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, अवेश खान, युजवेंद्र चहल [इम्पैक्ट प्लेयर: नंद्रे बर्गर]
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू – फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज [इम्पैक्ट प्लेयर: स्वप्निल सिंह]