IPL 2024 का 19वां मुकाबला आज 6 अप्रैल यानी शनिवार को Rajasthan Royals और Royal Challengers Bengaluru के बीच जयपुर के Sawai Mansingh Stadium में शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाना है। इस मुकाबले में RCB का जीतना बेहद जरुरी है।
ऐसी इसलिए क्योंकि इस टूर्नामेंट में खेले गए कुल 4 मुकाबलों में से RCB ने 1 मुकाबला ही जीता है, जबकि उन्हें 3 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ RR ने 3 में से 3 मुकाबले जीते ही हैं। ऐसे में जहां RCB ये मुकाबला जीतकर अपनी दशा टूर्नामेंट में ठीक करना चाहेगी, तो वहीं दूसरी तरफ RR अपने जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। तो आइए जानते हैं कि आखिर हेड-टू-हेड बैटल में दोनों में से किस टीम का पलड़ा ज्यादा भारी रहता है –
The most fashionable teammate and one rival player he would like to see play for #RCB – Faf du Plessis has all the answers 🙌
— JioCinema (@JioCinema) April 6, 2024
Catch him on the field tonight in #RRvRCB, 6.30 PM with #IPLonJioCinema 📱#TATAIPL #ChallengeTheChallengers #JioCinemaSports pic.twitter.com/rUVHRrYHmY
RR vs RCB Head To Head: कौन किसपर पड़ता है भारी?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल के इतिहास में अबतक राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना कुल 30 बार हुई है, जिसमें से 15 मुकाबलों में RCB ने जीत दर्ज की है, तो वहीं दूसरी तरफ RR को महज 12 मुकाबलों में ही जीत मिली है। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच के 3 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं।
दोनों टीमों की फुल स्क्वाड
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन, जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौड़, आर अश्विन, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा , अवेश खान, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, टॉम कोहलर-कैडमोर, आबिद मुश्ताक, नंद्रे बर्गर।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: आकाश दीप, अल्ज़ारी जोसेफ, अनुज रावत, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, हिमांशु शर्मा, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, महिपाल लोमरोर, मनोज भंडागे, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, राजन कुमार, रजत पाटीदार, रीस टॉपले, सौरव चौहान, सुयश प्रभुदेसाई, स्वप्निल सिंह, टॉम कुरेन, विजयकुमार विशक, विराट कोहली, विल जैक्स, यश दयाल।