Rajasthan Royals और Royal Challengers Bengaluru के बीच आज 6 अप्रैल यानी शनिवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में IPL 2024 का 19वां मुकाबला शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच की ये लड़ाई काफी रोमांचक होने वाली है।
फिलहाल इस टूर्नामेंट की बात करें तो जहां RCB ने अबतक खेले गए 4 मुकाबलों में से महज 1 में जीत दर्ज की है, जबकि उन्हें 4 मुकाबलों में हार मिली है। तो वहीं दूसरी तरफ RR अपने 3 में से तीनों ही मुकाबले जीती है और फिलहाल दूसरे पोजीशन पर बनी हुई है। ऐसे में RCB को आज के मुकाबले में जीतने के लिए काफी शानदार प्रदर्शन करना होगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 क्या हो सकती है –
It's a 𝐑𝐨𝐲𝐚𝐥 battle tonight ⚔️
— JioCinema (@JioCinema) April 6, 2024
Watch #RRvRCB tonight with #IPLonJioCinema 👉 6.30 pm onwards 📲 #TATAIPL pic.twitter.com/W2EuoQRjSa
ऐसी होगी दोनों टीमों की रणनीति
राजस्थान रॉयल्स अपने सभी मुकाबले इसी प्लेइंग 11 के साथ जीती है। ऐसे में उनकी टीम में बदलाव की उम्मीद नहीं है। वहीं टीम के तेज गेंदबाज Sandeep Sharma शुरूआत से ही RCB के सामने घातक साबित होते हैं। उन्होंने RCB के खिलाफ खेले गए 18 मुकाबलों में 26 विकेट हासिल किए हैं। ऐसे में राजस्थान उन्हें इस्तेमाल जरुर करना चाहेगी।
आरसीबी की जहां तक बात की जाए तो टीम अपने तेज गेंदबाजों पर राजस्थान के ओपनर्स का विकेट निकालने पर निर्भर रहेगी। इसमें Mark Wood से लेकर Reece Topley और Mohammed Siraj तक का नाम शामिल है, जो खास तौर पर जॉस बटलर पर भारी पड़ते नजर आए हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स – जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, नंद्रे बर्गर, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट। [इम्पैक्ट-शुभम दुबे]
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू – विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, मयंक डागर, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज, यश दयाल। [इम्पैक्ट – महिपाल लोमरोर]