RSA vs NED 3rd ODI MATCH  : एडन मार्क्रम ने खेले अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी, साउथ अफ्रीका ने बना डाले 370 रन

Atul Kumar
Published On:
Aiden Markram played the best innings of his career

RSA vs NED 3rd ODI MATCH – तीसरे ओडीआई में साउथ अफ्रीका ने नीदरलैंड के सामने रखी 370 रनों का पहाड़ 50 ओवर में 370 रन बनाए और केवल 8 विकेट ही गावए। 

नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो कि उनके लिए सही साबित नहीं हुआ। 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम के दोनों ओपनर 7.2 ओवरों में पवेलियन चले गए और उस समय मात्र 32 रन बने थे। 

उसके बाद दूसरे ने 25 रन और क्लास में 28 रन की पारी खेली। 

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी एडम मार्ग राम ने 126 गेंदों में 175 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने और 7 छक्के लगाए। 

Aiden Markram played the best innings of his career
Aiden Markram played the best innings of his career

वहीं पर डेविड मिलर ने भी 61 गेंदों में ताबड़तोड़ 91 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 6 चौके और 4 

छक्का लगाया इन दोनों खिलाड़ियों के 150 से अधिक रनों की साझेदारी निभाई और साउथ अफ्रीका को 370 रन तक पहुंचा दिया। 

नीदरलैंड के गेंदबाजों की बात की जाए तो उन्होंने खूब रंग उठाया और कुछ खास नहीं कर पाए। 

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On