WTC Final 2023: टेस्ट मैचों में दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज हैं R Ashwin, फिर भी नही मिली टीम में जगह, Ashwin को लेकर शुरू हुआ बवाल

Pranjal Srivastava
Published On:
WTC Final 2023

बीते दिन यानी 7 जून बुधवार से इंग्लैंड क ओवल में India और Australia के बीच WTC Final 2023 का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है और पहले दिन की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 3 विकट के नुकसान पर 327 रनों का रहा।

FyCEl0daUAI0QiI 2

दूसरे हाफ में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी

इस दौरान जहां मैच के पहले हाफ में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पर हावी रही और 100 रनों के अंदर ही 3 विकेट झटक लिए, तो वहीं मैच के दूसरे हाफ में पासा ऑस्ट्रेलिया टीम के हिस्से में पलट गया और Travis Head और  Steve ने बिखरती ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 200 रन नाबाद की साझेदारी कर दी।

ये भी पढ़े: WTC Final 2023: सिर्फ 1 दिन का इंतजार, कल से होने वाले महामुकाबले के लिए दोनों टीमें हैं तैयार, ये हैं India- Australia की Playing XI

bi79Yuwg

R Ashwin को लेकर खड़ा हुआ बवाल

ऐसे में अब R Ashwin को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। फैंस के साथ दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ी भी ये सवाल उठा रहे हैं कि ICC World Test Championship Final 2023 के लिए आखिर Ashwin को जगह क्यों नही मिली। इसी के साथ लोग टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma की कप्तानी पर भी तंज कस रहे हैं। दरअसल, कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि ओवल की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार है और पिच आगे भी बदलेगा नहीं। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी यही किया, लिहाजा, R Ashwin को रेस्ट पर रखा गया है।

ये भी पढ़े: WTC Final 2023: शुरुआती झटके लगने के बावजूद पहले दिन Australia की पकड़ मजबूत, इन खिलाड़ियों ने संभाला टीम का मोर्चा

R Ashwin हैं दुनिया के बेस्ट टेस्ट मैचों के गेंदबाज

आपको बता दें कि R Ashwin भारतीय टीम के सबसे अनुभवी स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं। उन्हें टेस्ट मैचों में सिर्फ भारत का नहीं बल्कि पुरी दुनिया का नंबर 1 गेंदबाज कहा जाता है। हालांकि इसके बावजूद भी उन्हें भारतीय प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया, जिसे लेकर Ricky Ponting और सुनिल गावस्कर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने भी कप्तान रोहित शर्मा पर निशाना साधा है।

ये भी पढ़े: WTC Final 2023: KS Bharat ने मैच के पहले ही दिन किया खुद को साबित, टीम को महसूस नहीं होने दी Ishan Kishan की कमी

इस वजह से दिग्गजों ने साधा निशाना

दरअसल, पोंटिंग, संजय मांजरेकर और बाकी कई दिग्गज खिलाड़ियों का कहना है कि ओवल की पिच खेल के अनुसार आगे बदल सकती है ऐसे में अश्विन को टीम में शामिल किया जाना था। दिग्गजों का मानना है कि अश्विन इस मैच में बांए हाथ के बल्लेबाजों के लिए काल बन सकते थे। ऐसे में अगर आज वो इस टीम का हिस्सा होते तो शायद Travis Head के तूफान को रोका जा सकता था।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On