SA vs BAN: रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को दी शिकस्त, 4 रनों से दर्ज की शानदार जीत

Pranjal Srivastava
Published On:
SA vs BAN

बीती रात T20 World Cup 2024 में साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच इस मेगाटूर्नामेंट का 21वां मुकाबला खेला गया, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने 4 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में एक समय तक सभी को लग रहा था कि बांग्लादेश की जीत तय है, लेकिन अफ्रीकी टीम ने इस नामुमकिन को भी मुमकिन कर दिखाया और 114 रनों के लक्ष्य को भी डिफेंड कर लिया।

साउथ अफ्रीका ने बनाए थे महज 113 रन

बता दें कि इस मुकाबले (SA vs BAN) में दक्षिण अफ्रीका की शुरूआत बेहद ही खराब रही थी। जहां De Kock ने महज 18 रन बनाए, तो उनके अलावा तो Reeza Hendricks शून्य पर ही आउट हो गए। वहीं Triston Stubbs भी शून्य पर ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद Markram भी महज 4 रन बना सके। यहां तक दक्षिण अफ्रीकी पारी पूरी तरह से बिखरती नजर आ रही थी।

हालांकि इसके बाद Henriche Klassen और David Miller ने मिलकर टीम के लिए महत्वपूर्ण साझेदारी की। जहां क्लासेन ने 44 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 46 रन बनाए, तो वहीं मिलर 38 पर 29 रन बनाकर लौट गए। दोनों की इन पारियों के बदौलत अफ्रीका ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाए।

4 रन से हारी बांग्लादेश

114 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत भी कुछ खास ठीक नही रही। बांग्लादेश ने भी अपने शुरूआती 4 विकेट महज 50 रन के स्कोर पर गंवा दिए। हालांकि इसके बाद Towhid Hridoy और Mahmadullah ने मोर्चा संभाला। जहां हरिद्योय ने 34 गेंदों पर 37 रन बनाए, तो वहीं मह्मदुल्लाह ने 27 गेंदों पर 20 रनों की पारी खेली।

हालांकि इसके बाद बांग्लादेश ने बाकी के 3 और विकेट सस्ते में गंवा दिए। ऐसे में तमाम कोशिशों के बावजूद दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को बांधे रखा और 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 109 रन के स्कोर पर ही रोक दिया। ऐसे में बांग्लादेश को 4 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On