भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज बीते दिन रविवार यानी 17 दिसंबर से हुआ और भारतीय टीम ने पहले ही मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से करारी मात देकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। KL Rahul की अगुवाई वाली युवा टीम रविवार को जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीकी टीम पर पुरी तरह से हावी नजर आई।
इस मुकाबले की शुरुआत से ही ब्लू टीम के गेंदबाज दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज बल्लेबाजों पर हावी नजर आए और उनकी कमाल की गेंदबाजी के सामने अफ्रीकी बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए। इस मुकाबले के हीरो रहे अर्शदीप सिंह, जिन्होंने 5 विकेट चटकाए, तो वहीं आवेश खान ने रही सही कसर पूरी करदी।
An impressive bowling performance from Arshdeep Singh won him the Player of the Match award in the #SAvIND first ODI ⭐
— ICC (@ICC) December 18, 2023
Scorecard ➡️ https://t.co/RWskO8j1WM pic.twitter.com/rpq739MlWT
Arshdeep Singh और Avesh Khan की रफ्तार ने किया कमाल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला, लेकिन ये तरकीब उन्हीं पर भारी पड़ गई। भारतीय गेंदबाजों की रफ्तार के सामने अफ्रीकी बल्लेबाज टिक ही नहीं पाए। इस मुकाबले में Arshdeep Singh इस मुकाबले में सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 10 ओवर में महज 37 रन खर्च कर 5 विकेट हासिल किए। इसके अलावा Avesh Khan ने 4 जबकि Kuldeep Yadav को एक सफलता हासिल हुई।
A comfortable chase for India as Sai Sudharsan scores an unbeaten fifty on ODI debut 👏#SAvIND | 📝: https://t.co/41fhHQfcmC pic.twitter.com/i2AQxFbHMf
— ICC (@ICC) December 17, 2023
116 रनों पर ही ढेर हुई दक्षिण अफ्रीका
बता दें कि अर्शदीप और आवेश खान की इस धारदार गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका की विस्फोटक बल्लेबाजों से सजी टीम महज 116 रनों पर ही ढेर हो गई। वहीं इसके जवाब में Sai Sudharsan की 51 रन और Shreyas Iyer की 52 रनों की पारी ने भारतीय टीम को महज 16.4 ओवर में ही 8 विकेट रहते हुए ये मुकाबला जीता दिया।