भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरूआत जीत के साथ की है। रविवार को जोहानिसबर्ग में दोनों टीमों के बीच 2 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़च बना ली। खास बात तो यह है कि इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 116 रनों पर ही ढेर हो गई।
ऐसे में इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के नाम इस मुकाबले में एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। दरअसल, वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम के खिलाफ साउथ अफ्रीका का ये तीसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले भी अफ्रीकी टीम के साथ ये कम स्कोर वाला खेल हो चुका है और इस बार तीसरी बार ऐसा हुआ है, जिसके कारण वनडे सीरीज में उनकी शुरुआत ही हार के साथ हुई है।
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) December 17, 2023
Sensational bowling performance from #TeamIndia! 👌 👌
South Africa bowled out for 116.
5⃣ wickets for @arshdeepsinghh
4⃣ wickets for @Avesh_6
1⃣ wicket for @imkuldeep18
Over to our batters now 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/tHxu0nUwwH #SAvIND pic.twitter.com/25V1LgNWOz
दक्षिण अफ्रीका के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम के खिलाफ इस हार के साथ ही अब साउथ अफ्रीका टीम इंडिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में तीन बार भारतीय टीम के सामने बेहद कम स्कोर पर आउट हो चुकी है। सबसे पहले साल 2022 में साउथ अफ्रीका इंडिया के खिलाफ 99 रनों पर ढेर हो गई थी।
इसके अलावा इसी साल प्रोटियाज एक बार फिर वनडे में भारतीय टीम के खिलाफ महज 83 रनों पर आउट हो गई थी। वहीं अब बीते दिन अफ्रीका की टीम 116 रनों पर ही ढेर हो गई, जिसके साथ अब भारतीय टीम के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का ये तीसरा सबसे कम स्कोर है।
A comfortable chase for India as Sai Sudharsan scores an unbeaten fifty on ODI debut 👏#SAvIND | 📝: https://t.co/41fhHQfcmC pic.twitter.com/i2AQxFbHMf
— ICC (@ICC) December 17, 2023
मैच का हाल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम महज 116 रनों पर ही ढेर हो गई। इस दौरान Arshdeep Singh ने 5, Avesh Khan ने 4 जबकि Kuldeep Yadav ने 1 विकेट हासिल किया। वहीं इसके जवाब में ब्लू टीम के लिए अपने इंटरनेशनल वनडे डेब्यू कर रहे बल्लेबाज Sai Sudharsan ने 43 गेंदों पर 9 चौको की मदद से 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं उनके अलावा Shreyas Iyer की 52 रनों की अर्शशतकीय पारी ने टीम को 16.4 ओवर में ही मैच जीता दिया।