भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज मंगलवार 26 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। ये मुकाबला सेंचुरियन के सुपर सपोर्ट पार्क में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। टी20 और वनडे के बाद अब सभी की नजरें इस दौरे की आखिरी सीरीज पर टिकी हुई है। हालांकि इस बीच मौसम ने मैच शुरू होने से पहले ही अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं।
दरअसल, मैच का टॉस दोपहर 1 बजे किया जाना था, लेकिन वेट आउटफील्ड के कारण टॉस में और साथ ही खेल शुरू होने में देरी हो गई है। वहीं अब अगला इंस्पेक्शन दोपहर 1:30 बजे किया जाएगा, जिसके बाद टॉस का फैसला होगा। मैच से पहले ही मौसम का ये खेल देखकर फैंस की चिंता बढ़ गई है। दरअसल, मौसम विभाग ने पहले से ही इस मैच के पहले दिन भारी बारिश की आशंका जताई है।
The toss and start of play between South Africa and India in Centurion has been delayed due to wet patches on the outfield
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 26, 2023
Further inspection at 10:00 AM local time (1.30 PM IST)#SAvIND
सेंचुरियन में टॉस से पहले ही मौसम ने खेला खेल
दरअसल, भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में आज से खेला जाना है, लेकिन वेट आउटफील्ड और ग्राउंड पर वेट पैचेज होने के कारण मैच के टॉस में और साथ ही खेल में देरी की घोषणा कर दी गई है। ऐसे में अब फैंस को ये चिंता सता रही है कि कही बारिश के कारण पहले दिन के खेल पर पानी ना फिर जाए, क्योंकि मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को दिन में सेंचुरियन में भारी बारिश हो सकती है।
पहले दिन सेंचुरियन में 92 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं इसके बाद 27 यानी दूसरे दिन, 29 यानी चौथे दिन और 30 यानी मैच के आखिरी दिन भी मुकाबले के बीच बारिश खलल डाल सकती है। ऐसे में सेंचुरियन टेस्ट के दौरान फैंस का मजा बारिश के कारण किरकिरा हो सकता है।
सेंचुरियन टेस्ट के लिए साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11
डीन एल्गर, एडेन मार्कराम, टोनी डी ज़ोरज़ी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंगम, काइल वेरेन, मार्को जानसन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।
सेंचुरियन टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।