SA vs IND 1st Test: अफ्रीकी पूर्व कप्तान ने उठाए बवुमा की फिटनेस पर सवाल, दिया बेतुका बयान… तो भड़क उठे फैंस

Ankit Singh
Published On:
SA vs IND 1st Test

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपर सपोर्ट पार्क में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के पहले ही दिन दक्षिण अफ्रीका को एक बड़ा झटका लगा, जब पहली पारी के 20वें ओवर में ही कप्तान Temba Bavuma चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। दरअसल, विराट कोहली का एक शॉट रोकते हुए बावुमा की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया था, जिसके बाद वो फीजियो से जांच के बाद स्कैन के लिए मैदान से बाहर चले गए।

इस चोट के बाद बवुमा पहले दिन मैदान पर वापस नहीं लौट पाए, जिसके बाद उनकी गैरमौजूदगी में डीन एल्गर ने उनकी जगह ली और टीम की कमान संभाली। हालांकि अब उनकी चोट को लेकर साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान Hershel Gibbs ने कुछ ऐसा बेतुका बयान दे दिया है, जिसे लेकर नया बवाल खड़ा हो गया है। दरअसल, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए बावुमा की फिटनेस पर अपनी भड़ास निकाली।

हालांकि इस बयान के बीच उन्होंने एक गलती कर दी और भारत का नाम जोड़ दिया, जिसके कारण भारतीय फैंस उनपर भड़क उठे हैं। हर्षल गिब्स अपने ही बयान को लेकर अब घिरते नजर आ रहे हैं, क्योंकि भारतीय फैंस उन्हें उनकी जगह याद दिलाते हुए फिक्सिंग के आरोप तक का मुद्दा सामने ला रहे हैं।

Hershel Gibbs ने क्या बयान दिया?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हर्षल गिब्स ने एक पोस्ट पर कमेंट करते हुए बवुमा की फिटनेस पर सवाल उठाते हुए लिखा कि, “यह अजीब है कि कोच पूरी तरह से अनफिट और ओवर वेट क्रिकेटर्स को खेलने का मौका देते हैं।” इस बयान पर लोगों ने गिब्स को घेरा। हालांकि फिर भी यहां तक मामला पूरी तरह ठीक था।

इसके बाद गिब्स ने अपनी सीमा पार कर दी और एक और पोस्ट करते हुए भारत को लेकर बेतुका बयान दे दिया। दरअसल, गिब्स ने अपने पोस्ट में लिखा कि, “यहां तक की भारत भी अब हमसे ज्यादा फिट है क्योंकि विराट कोहली ने माइंडसेट और स्टैंडर्ड सेट किया है।” अब इस बयान को लेकर गिब्स सोशल मीडिया पर बूरी तरह से घिर गए हैं।

इस बयान में भारत को लेकर फिटनेस से जोड़े जाने पर भारतीय फैंस के गुस्से की सीमा नहीं है और उन्होंने अब गिब्स पर पलटवार करना शुरू कर दिया है। जहां कुछ फैंस उनसे पूछ रहे हैं कि आखिर वो साल 2000 के बाद भारत में क्यों नहीं खेलते थे। तो वहीं कुछ फैंस ने तो उन्हें साफतौर पर फिक्सर कह दिया है। ऐसे में ये साफ है कि हर्षल गिब्स अपने ही बयान को लेकर बुरी तरह से घिर गए हैं और अब फैंस उनपर जमकर पलटवार कर रहे हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On