भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपर सपोर्ट पार्क में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके तहत भारतीय बल्लेबाज पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे। हालांकि पहले दिन ब्लू टीम के स्टार बल्लेबाज अफ्रीकी तेज गेंदबाजों के आगे जूझते नजर आए।
मैच के पहले ही दिन सेंचुरियन के मैदान में कई भारतीय खिलाड़ियों को गेंद में अतिरिक्त उछाल के कारण चोटें भी आईं। वहीं इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका को भी मुकाबले के पहले दिन ही एक बड़ा झटका लगा, क्योंकि अफ्रीकी कप्तान Temba Bavuma फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए। इसके बाद फीजियो को बुलाया गया और आराम ना मिलने के कारण बवुमा को मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा।
An update on Temba Bavuma's injury that saw him absent for most of Day One at SuperSport Park 👀#SAvIND | #WTC25https://t.co/fKQko5ERjb
— ICC (@ICC) December 26, 2023
Temba Bavuma हुए चोटिल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अफ्रीकी कप्तान को मैच की पहली पारी के 20वें ओवर में फील्डिंग करते हुए बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आया था। इसके बाद फीजियो ने उनकी जांच की और फिर उन्हें तुरंत ही मैदान छोड़कर स्कैन के लिए बाहर जाना पड़ा। बावुमा उसके बाद से फील्ड पर लौटे नहीं। ऐसे में अबतक ये साफ तो नहीं हो पाया है कि उनकी चोट गंभीर है या नहीं, लेकिन अगर ऐसा होता है, तो ये दक्षिण अफ्रीका के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है।
ICC ने दिया था बवुमा की चोट पर अपडेट
आपको बता दें कि पहले दिन का खेल बारिश के कारण जल्दी समाप्त हो गया था। ऐसे में खेल समाप्ति के बाद ICC ने बवुमा की चोट पर अपडेट देते हुए कहा था कि, बावुमा को तुरंत स्कैन के लिए ले जाया गया था। वहीं मैच के अंत में कमेंटेटर्स ने भी जानकारी दी थी कि साउथ अफ्रीका के कप्तान को स्कैन के लिए ले जाया गया था। उनकी बाईं हैमस्ट्रिंग में दिक्कत आई है। अभी उनका ट्रीटमेंट जारी रहेगा।