26 दिसंबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही 2 टेस्ट मैचों का पहला मुकाबला समाप्त हो चुका है और सेंचुरियन में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही इस सीरीज में साउथ अफ्रीका ने 1-0 से बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में दोनों ही पारियों में भारतीय बल्लेबाजों ने काफी निराश किया नतीजा ये रहा कि पहले ही टेस्ट में ब्लू टीम को हार का सामना करना पड़ा।
South Africa wallop India inside 3 days 🇿🇦 https://t.co/d8VcaIlWPZ | #SAvIND pic.twitter.com/jqW2vboESo
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 28, 2023
पहली पारी से ही टीम इंडिया पर हावी रही अफ्रीकी टीम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और पहले ही दिन से मेजबान टीम भारतीय बल्लेबाजों पर हावी रही थी। पहली पारी में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर ने सभी को काफी निराश किया था। हालांकि KL Rahul की शतकीय पारी के बदौलत जैसे-तैसे ब्लू टीम 245 रन बनाने में कामयाब रही थी।
हालांकि इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने पहली ही पारी में 408 रन बना दिए। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने सबसे ज्यादा 185 रनों की पारी खेली। एल्गर के अलावा मार्को जानसेन ने 84 और डेविड बेडिंगहम ने 56 रन बनाए।
इसके बाद सेंचुरियन में तीसरे दिन भारतीय टीम दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बनाने के इरादे से मैदान पर उतरी, लेकिन एक बार फिर ब्लू टीम के बल्लेबाज असफल रहे और तीसरे दिन की समाप्ति से पहले ही महज 131 रनों पर ही टीम इंडिया ढेर हो गई। लिहाजा ब्लू टीम इस मैच को 32 रन और 1 पारी से हार गई। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के हालिया कप्तान Dean Elgar प्लेयर ऑफ द मैच रहे, जिन्होंने शानदार 184 रनों की पारी खेली थी।