SA vs IND 1st Test Toss Update: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, क्या सेंचुरियन टेस्ट में इतिहास रच पाएगी टीम इंडिया?

Ankit Singh
Published On:
SA vs IND 1st Test Toss Update

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज मंगलवार 26 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। ये मुकाबला सेंचुरियन के सुपर सपोर्ट पार्क में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। टी20 और वनडे के बाद अब सभी की नजरें इस दौरे की आखिरी सीरीज पर टिकी हुई है। हालांकि इस मैच से पहले ही मौसम ने अपना मिजाज बदलना शुरू कर दिया है।

दरअसल, वेट आउटफील्ड होने के कारण टॉस के समय में देरी हो गई थी। मैदान गीला होने के कारण टॉस और साथ ही मैच में भी देरी हो गई। हालांकि अब अंपायर ने फील्ड की समीक्षा करने के बाद अच्छी खबर दी है और अब इस मुकाबले का टॉस हो चुका है, जिसमें साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

पहले दिन से लेकर पांचवें दिन तक मैच पर मंडराएगा बारिश का साया

दरअसल, इस मुकाबले से पहले ही मौसम विभाग ने फैंस के टेंशन बढ़ा दी है। फैंस को ये चिंता सता रही है कि कही बारिश के कारण पहले दिन के खेल पर पानी ना फिर जाए, क्योंकि मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को दिन में सेंचुरियन में भारी बारिश हो सकती है।

बता दें कि पहले दिन सेंचुरियन में 92 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं इसके बाद 27 यानी दूसरे दिन, 29 यानी चौथे दिन और 30 यानी मैच के आखिरी दिन भी मुकाबले के बीच बारिश खलल डाल सकती है। ऐसे में सेंचुरियन टेस्ट के दौरान फैंस का मजा बारिश के कारण किरकिरा हो सकता है।

सेंचुरियन की पिच रिपोर्ट

साउथ अफ्रीका और इंडिया के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेला जाना है। इस स्टेडियम के पिच की बात करें तो पर पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 293 का रहता है लेकिन जैसे ही टेस्ट मैच आगे बढ़ता रहता है बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी करना आसान नहीं रह जाता। इस ग्राउंड पर तेज गेंदबाजों का दबदबा रहता है, जबकि स्पिन गेंदबाजों की जरा भी नहीं चल पाती है। ऐसे में इस पिच पर गेंदबाजी करना भारतीय स्पिनर्स के लिए भी एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।

सेंचुरियन टेस्ट के लिए साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11

डीन एल्गर, एडेन मार्कराम, टोनी डी ज़ोरज़ी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंगम, काइल वेरेन, मार्को जानसन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।

सेंचुरियन टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On