भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज आज मंगलवार यानी 26 दिसंबर से होने जा रहा है। ये मुकाबला सेंचुरियन के सुपर सपोर्ट पार्क में दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। टी20 और वनडे के बाद अब सभी की नजरें इस दौरे की आखिरी सीरीज पर टिकी हुई है। खास बात यह है कि लगभग 1 महीने क्रिकेट से दूर रहने के बाद Virat Kohli और Rohit Sharma एक साथ इस सीरीज में वापसी कर रहे हैं।
ऐसे में फैंस की जहां एक तरफ ये चाहत है कि भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज में भी जीत हासिल करे, तो वहीं दूसरी तरफ फैंस ये भी चाहते हैं कि लगभग 1 महीने बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी कर रहे विराट और रोहित का बल्ला इस मैच में जमकर आग उगले। ऐसे में आइए जान लेते हैं कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में विराट और रोहित शर्मा के आंकड़े कैसे रहे हैं –
In 2021-22, South Africa took the series 2-1 against India 🏆
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 26, 2023
With just two Tests this time around, what score line are you expecting? 🤔 https://t.co/Ujp130kt2r #SAvIND pic.twitter.com/oGejZFOhZC
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में Virat Kohli के आंकड़े
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के बल्ले से जमकर रन बरसते हैं। ये हम नहीं बल्कि प्रोटियाज के खिलाफ किंग कोहली के आंकड़े ही कह रहे हैं। दरअसल, टेस्ट क्रिकेट में विराट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुल 14 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उनके बल्ले से 55.10 के स्ट्राइक रेट और 56.18 के औसत से कुल 1236 रन निकले हैं।
इतना ही नहीं बल्कि विराट का टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर 254 रन भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही आया है। वहीं इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए 14 टेस्ट क्रिकेट मुकाबलों में कोहली ने 3 शतक और 4 अर्धशतक भी जड़े हैं। ऐसे में इन आंकड़ों से ये साफ हो गया है कि प्रोटियाज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में विराट का शानदार रिकॉर्ड रहा है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में Rohit Sharma के आंकड़े
बता दें कि जहां एक तरफ विराट के आंकड़े टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका की टेंशन बढ़ाते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ हिटमैन भी कुछ कम नहीं हैं। भले ही रोहित का बल्ला प्रोटियाज के खिलाफ टेस्ट में विराट के जितना ना चलता हो, लेकिन इसके बावजूद रोहित शर्मा ने अफ्रीका के खिलाफ कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 64.63 के स्ट्राइक रेट से 678 रन स्कोर किए हैं।
गौर करने वाली बात यह है कि रोहित ने भी टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डबल सेंचुरी जड़ा है। उन्होंने प्रोटियाज के खिलाफ 9 टेस्ट मैचों में 3 शतकीय पारी खेली है और साथ ही उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 212 रनों का रहा है। ऐसे में इन आंकडो़ं से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि सेंचुरियन टेस्ट के दौरान भी विराट और रोहित से रनों की बारिश करने की उम्मीद की जा सकती है।