साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम अपना पहला टी20 मुकाबला खेलने डरबन में उतरी थी, लेकिन बारिश के कारण बिना गेंद डाले ही मैच पर पानी फिर गया। इसके बाद दोनों टीमोें के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला बीते दिन यानी 12 दिसंबर को Gqeberha के सेंट जॉर्ज पॉर्क में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ अब मेजबान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऐसे में अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 14 दिसंबर को खेला जाना है, जिसे जीतना भारतीय टीम के लिए बेहद जरुरी होने वाला है।
Reeza Hendricks and Aiden Markram score quick as South Africa ace the chase #SAvIND
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 12, 2023
▶️ https://t.co/uIGB95txAX pic.twitter.com/PTlKaG22RM
Team India के बल्लेबाजों ने की शानदार बैटिंग
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मुकाबले की शुरुआत तो उम्मीद लायक नहीं रही थी, क्योंकि भारतीय टीम के दोनों ओपनर्स Yashasvi Jaiswal और Shubman Gill दोनों ही शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। हालांकि इसके बाद Suryakumar और Rinku Singh की अर्धशतकीय पारी के बदौलत भारतीय टीम 19.3 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 180 रनों तक पहुंचने में कामयाब रही।
इस दौरान जहां सूर्या ने 36 गेंदों 5 चौके और 3 छक्कों की बदौलत 56 रनों की पारी खेली। वहीं रिंकू सिंह मैच के आखिर तक मैदान पर टिके रहे और महज 39 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 68 रनों की पारी खेली। इसके बाद बारिश ने एक बार फिर मैच में खलल डाली और अंपायरों ने DLS नियम लागू करने का फैसला किया।
DLS नियम के तहत जीती साउथ अफ्रीका
बता दें कि इस मुकाबले में भारतीय टीम की गलती तो नहीं कही जा सकती, लेकिन मेजबान टीम की जीत का पूरा श्रेय बारिश को दिया जा सकता है। क्योंकि अगर मैच के बीच बारिश नहीं आती, तो शायद रिजल्ट कुछ और हो सकता था। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 13.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए और भारतीय टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।