SA vs IND 2nd T20: दूसरे टी20 में भारतीय टीम को मिली हार, सीरीज में मेजबान टीम ने बनाई 1-0 की बढ़त

Pranjal Srivastava
Published On:
SA vs IND 2nd T20

साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम अपना पहला टी20 मुकाबला खेलने डरबन में उतरी थी, लेकिन बारिश के कारण बिना गेंद डाले ही मैच पर पानी फिर गया। इसके बाद दोनों टीमोें के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला बीते दिन यानी 12 दिसंबर को Gqeberha के सेंट जॉर्ज पॉर्क में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ अब मेजबान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऐसे में अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 14 दिसंबर को खेला जाना है, जिसे जीतना भारतीय टीम के लिए बेहद जरुरी होने वाला है।

Team India के बल्लेबाजों ने की शानदार बैटिंग

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मुकाबले की शुरुआत तो उम्मीद लायक नहीं रही थी, क्योंकि भारतीय टीम के दोनों ओपनर्स Yashasvi Jaiswal और Shubman Gill दोनों ही शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। हालांकि इसके बाद Suryakumar और Rinku Singh की अर्धशतकीय पारी के बदौलत भारतीय टीम 19.3 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 180 रनों तक पहुंचने में कामयाब रही।

इस दौरान जहां सूर्या ने 36 गेंदों 5 चौके और 3 छक्कों की बदौलत 56 रनों की पारी खेली। वहीं रिंकू सिंह मैच के आखिर तक मैदान पर टिके रहे और महज 39 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 68 रनों की पारी खेली। इसके बाद बारिश ने एक बार फिर मैच में खलल डाली और अंपायरों ने DLS नियम लागू करने का फैसला किया।

DLS नियम के तहत जीती साउथ अफ्रीका

बता दें कि इस मुकाबले में भारतीय टीम की गलती तो नहीं कही जा सकती, लेकिन मेजबान टीम की जीत का पूरा श्रेय बारिश को दिया जा सकता है। क्योंकि अगर मैच के बीच बारिश नहीं आती, तो शायद रिजल्ट कुछ और हो सकता था। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 13.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए और भारतीय टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On