SA vs IND 2nd Test Weather Report: क्या दूसरा टेस्ट मैच भी बारिश करेगी टीम इंडिया का काम खराब? जानें केपटाउन का वेदर अपडेट

Pranjal Srivastava
Published On:
SA vs IND 2nd Test Weather Report

सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मुकाबला हारने के बाद अब टीम इंडिया आज बुधवार यानी 3 जनवरी से केपटाउन में सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलने वाली है। भारतीय टीम इस मुकाबले को जीत सीरीज में वापसी और साउथ अफ्रीका के खिलाफ पलटवार करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। टीम इंडिया पिछले 31 साल से साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना देख रही है लेकिन हर बार उसका यह सपना अधूरा रहा है।

ऐसे में भले ही ये मैच जीतकर भले ही ब्लू टीम सीरीज अपने नाम ना कर सके, लेकिन वो इस सीरीज को बराबरी पर समाप्त जरुर कर सकते हैं। हालांकि इसके बावजूद दूसरे टेस्ट मैच को जीतना टीम इंडिया के लिए आसान नहीं रहने वाला है। इस बीच फैंस को मौसम की भी चिंता सताने लगी है। गौरतलब है कि अफ्रीका दौरे के दौरान मौसम ने कई बार खेल में अड़चन डाली है। ऐसे में आइए जान लेते हैं कि केपटाउन के मौसम का मिजाज क्या है?

SA vs IND 2nd Test Weather Report: दूसरे टेस्ट मैच में भी बारिश डाल सकती है खलल!

दरअसल, केपटाउन के वेदर अपडेट के अनुसार फैंस के लिए एक गुड न्यूज भी है और एक बैड न्यूज भी। बता दें कि गूड न्यूज ये है कि इस टेस्ट मैच के दौरान शुरुआती 3 दिन बारिश की आशंका जीरो प्रतिशत है। इसका मतलब है कि इस टेस्ट मैच की शुरूआत धमाकेदार हो सकती है। हालांकि मैच के आखिरी 2 दिनों में यानी 6 और 7 जनवरी को केपटाउन में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है।

दरअसल, एक्यूवेदर कि रिपोर्ट के अनुसार, केपटाउन में 3 से 5 जनवरी तक बारिश की संभावना 0 प्रतिशत है। ऐसे में खेल सही ढ़ंग से शुरू हो सकता है। हालांकि जहां 6 जनवरी को केपटाउन में 64 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई गई है, तो वहीं दूसरी तरफ आखिरी दिन यानी 7 जनवरी को बारिश की आशंका 55 प्रतिशत है। अगर ऐसा होता है तो जाहिर है कि आखिरी 2 दिनों में बारिश मैच का रूख मोड़ सकती है।

केपटाउन टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

केपटाउन टेस्ट के लिए साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11

डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, टोनी डी ज़ोरज़ी, कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरेन, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On