साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज समाप्त हो चुकी है, जिसमें 1 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया, जबकि 1-1 जीत के साथ ये सीरीज बराबर रही। हालांकि इस दौरान टी20 फॉर्मेट में Shubman Gill का फ्लॉप प्रदर्शन जारी रहा। जहां दूसरे टी20 मुकाबले में वो शून्य पर आउट हो गए थे, तो तीसरे मुकाबले में भी वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए।
हालांकि तीसरे टी20 में सारी गलती गिल की नहीं थी, क्योंकि वो आउट तो हुए, लेकिन अगर उन्होंने DRS की मांग की होती, तो वो पक्का बच सकते थे। हालांकि उन्होंने ऐसा नहीं किया और आउट होकर बिना वजह मैदान से बाहर चले गए। वहीं इसके बाद जब रिव्यू देखा गया तो गेंद विकेट से दूर जा रही थी। इसे देख टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी गिल के डीआरएस नहीं लेने के फैसले पर फ्रसट्रेट नजर आए।
— Cricket Videos (@cricketvid123) December 14, 2023
गलत फैसले का शिकार हुए Shubman Gill
बता दें कि तीसरे टी20 में गिल आक्रामक मूड में नजर आ रहे थे और वो 2 चौके लगाकर 8 रन बना भी चुके थे। हालांकि इसके बाद केशव महराज ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। उनकी गेंद पर गिल ने स्विप खेलने की कोशिश की, लेकिन वो चूक गए और गेंद उनके पैड पर लग गई। इस दौरान जोरदार अपील हुई और अंपायर ने गिल को आउट करार दे दिया।
इस दौरान गिल अंपायर के फैसले से नाखुश दिखे और वो यशस्वी जायसवाल से DRS लेने पर चर्चा करने गए। हालांकि यहां जायसवाल ने भी उन्हें सही सलाह नहीं दी और उन्होंने टीम हित को ध्यान में रखते हुए पवेलियन लौट जाने का फैसला लिया। हालांकि इसके बाद जब रिप्ले दिखाया गया तो गेंद स्टंप के लाइन में तो टप्पा खाई थी, लेकिन उसके बाद वह लेग स्टंप से बाहर जाती हुई नजर आई।
Rahul Dravid हुए गिल के फैसले पर फ्रस्ट्रेट
गिल के इस विकेट का रिप्ले देख बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर के साथ ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए हेड कोच राहुल द्रविड़ काफी फ्रसट्रेट दिखे। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें द्रविड़ रिप्ले देखकर वह कुछ बुदबुदाते हुए नजर आ रहे हैं।