SA vs IND 3rd T20 Pitch Report: करो या मरो मुकाबले में आज दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगी टीम इंडिया, जानें जोहान्सबर्ग की पिच रिपोर्ट

Ankit Singh
Published On:
SA vs IND 3rd T20 Pitch Report

भारतीय टीम आज गुरुवार यानी 14 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में सीरीज को बराबर करने मैदान पर उतरेगी। ये मुकाबला जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। इस मुकाबले में जहां दक्षिण अफ्रीकी टीम सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, तो वहीं दूसरी तरफ सूर्या कुमार की अगुवाई वाली भारतीय टीम सीरीज को बराबर करने की पूरी कोशिश करेगी।

ऐसे में दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है, जिसपर सभी फैंस की नजरें भी टिकी रहने वाली हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि आज सूर्या एंड कंपनी कैसे दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगी। तो आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि जोहन्सबर्ग की पिच पर बल्लेबाजों को फायदा मिलता है या गेंदबाज बाजी मारते हैं –

SA vs IND 3rd T20 Pitch Report: जोहान्सबर्ग की पिच पर किसका होगा बोलबाला?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जोहान्सबर्ग की न्यू वानडर्स स्टेडियम की पिच पर हमेशा बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है। इस पिच पर उछाल होने के कारण गेंद बल्ले पर आसानी से आती है और जमकर छक्के-चौकों की बारिश होती है। हालांकि पिच में नमी के कारण मैच की शुरूआत में तेज गेंदबाजों को गति अच्छी मिलती है, जो पावरप्ले में उन्हें विकेट लेने में मदद करती है।

तीसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।

तीसरे टी20 के लिए दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11

रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्जके, ट्रिस्टन स्टब्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, गेराल्ड कोएट्जी, मार्को जानसन और तबरेज शम्सी।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On