दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट क्लब में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाज दोनों ही पारियों में फ्लॉप रहे और नतीजा ये रहा कि ब्लू टीम को 32 रन और 1 इनिंग से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में अब अफ्रीका के हाथों मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा का अजीब बयान सामने आया है।
रोहित शर्मा ने सेंचुरियन टेस्ट में ब्लू टीम की हार के बाद बातचीत करते हुए बताया है कि आखिर टीम इंडिया से कहां चूक हुई है। जाहिर है कि दोनों ही पारियों में टीम के स्टार बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे। ऐसे में रोहित ने चुरियन टेस्ट में मिली हार का कारण खराब बल्लेबाजी को बताया है। साथ ही हिटमैन ने भारतीय गेंदबाजों पर भी सवाल खड़े किए हैं।
1992, 1996, 2001, 2006, 2010, 2013, 2018, 2021 & 2023 ❌
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 28, 2023
India will yet again go home without a Test series win in South Africa #SAvIND pic.twitter.com/lSnbWWBCoz
टीम इंडिया से कहां हुई चूक
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मैच समाप्ति के बाद बातचीत करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि, “यहां हमें बल्लेबाजी में काफी चुनौतियां मिली जिसको लेकर हम सही से तालमेल नहीं बैठा सकें। पहली पारी में केएल राहुल ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन फिर हम गेंदबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए। ये मैदान बाउंड्री वाला मैदान था, लेकिन हमने दूसरी टीम की मजबूती को नहीं समझा। दोनों पारियों में हमारी बल्लेबाजी काफी खराब रही।”
Rohit Sharma said, "KL Rahul's batting was incredible in the 1st innings, he showed us how to bat". pic.twitter.com/re65FJlK9u
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 28, 2023
दोनों पारियों में फ्लॉप रहे Rohit Sharma
गौरतलब है कि बल्लेबाजी में खामियों की बात करते हुए रोहित शर्मा ने अपने आप को भी शामिल किया है, क्योंकि सेंचुरियन टेस्ट की दोनों ही पारियों में उनका बल्ला भी खामोश ही रहा और वो भी बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। जहां पहली पारी में वो महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, तो वहीं दूसरी पारी में रोहित का खाता तक नहीं खुल सका। दोनों ही बार Kangiso Rabada ने उन्हें अपना शिकार बनाया।
South Africa wallop India inside 3 days 🇿🇦 https://t.co/d8VcaIlWPZ | #SAvIND pic.twitter.com/jqW2vboESo
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 28, 2023
मैच का हाल
मैच की बात करें अगर तो इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और पहले ही दिन से मेजबान टीम भारतीय बल्लेबाजों पर हावी रही थी। पहली पारी में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर ने सभी को काफी निराश किया था। हालांकि KL Rahul की शतकीय पारी के बदौलत जैसे-तैसे ब्लू टीम 245 रन बनाने में कामयाब रही थी।
वहीं इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने पहली ही पारी में 408 रन बना दिए। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने सबसे ज्यादा 185 रनों की पारी खेली। इसके बाद दूसरी पारी में भी ब्लू टीम के बल्लेबाज असफल रहे और तीसरे दिन की समाप्ति से पहले ही महज 131 रनों पर ही टीम इंडिया ढेर हो गई। नतीजा ये रहा कि पहले टेस्ट में भारतीय टीम को 32 रन और 1 इनिंग से हार का सामना करना पड़ा।