SA vs IND: केपटाउन में जीत से पहले मैदान पर गरबा खेलते नजर आए विराट और गिल, वीडियो हुआ वायरल! Watch Video!

Ankit Singh
Published On:
SA vs IND

केपटाउन में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मुकाबला दूसरे दिन ही समाप्त हो गया है और भारतीय टीम ने इस मुकाबले में प्रोटियाज को हराकर सीरीज को 1-1 से ड्रॉ करवा दिया है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब दूसरे मुकाबले में 7 विकेट की जीत के साथ भारतीय टीम ने प्रोटियाज के खिलाफ हिसाब बराबर कर लिया है।

वहीं भारतीय टीम से स्टार बल्लेबाज Virat Kohli अक्सर ही खेल के बीच मैदान पर कई फनी हरकतें करते नजर आते हैं, जो अक्सर सोशल मीडिया पर जमकर लाइमलाइट बटोरता है। इस मैच के दौरान भी कोहली की तरफ से कई ऐसे मूमेंट आए, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं।

चाहे वो भगवान राम के गाने पर हाथ जोड़ना और श्री राम की तरह धनुष चलाना हो या एल्गर की विदाई पर उनसे गले मिलना। वहीं इसके साथ ही अब जीत के बाद मैच के बीच विराट और गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें स्टार खिलाड़ी एक साथ गरबा खेलते नजर आ रहे हैं।

विराट और गिल ने मैच के बीच खेला गरबा!

गौरतलब है कि केपटाउन टेस्ट मैच पहले दिन से ही भारतीय टीम के हक में रहा। ये मुकाबला महज डेढ़ दिन में ही समाप्त हो गया। ऐसे में दूसरे दिन जीत से पहले दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के दौरान विराट कोहली और शुभमन गिल काफी मस्ती के मूड में नजर आए और दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़कर मैदान में ही बचपन का खेल खेलने लगे, जिसे सोशल मीडिया पर कई लोग गरबा का नाम दे रहे हैं।

केपटाउन टेस्ट में दोनों बल्लेबाज रहे हिट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केपटाउन टेस्ट में विराट कोहली और शुभमन गिल दोनों ही पहले मुकाबले की अपेक्षा हिट रहे। दरअसल, जहां पहली पारी में तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए गिल ने 55 गेंद में 36 रन बनाए। वहीं विराट कोहली ने पहली पारी में चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 59 गेंद में 46 रन की पारी खेली।

इसके अलावा दूसरी पारी में जहां गिल ने 11 गेंद में दो चौके की मदद से 10 रन बनाए, तो वहीं विराट ने 1 गेंद में 12 रन निकाले। ऐसे में भारतीय टीम केपटाउन में इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On