दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट क्लब में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाज दोनों ही पारियों में फ्लॉप रहे और नतीजा ये रहा कि ब्लू टीम को 32 रन और 1 इनिंग से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इस मुकाबले के बाद से ही भारतीय स्कवॉड को लेकर काफी सवाल खड़े कर रहे हैं।
इसी कड़ी में भारतीय टीम के पूर्व स्टार स्पिन गेंदबाज Harbhajan Singh ने भी पहले टेस्ट मैच में हार के बाद भारतीय स्कवॉड पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अफ्रीकी टीम के खिलाफ हार से भज्जी काफी निराश हुए हैं और उन्होंने टीम सेलेक्टर्स पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। दरअसल, सेलेक्टर्स ने अफ्रीका के खिलाफ दौरे पर युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया, जो कही ना कही गलत साबित हो गया है।
A complete performance from the fast bowlers helps the hosts go 1-0 up in the #SAvIND Test series 🎉#WTC25 📝: https://t.co/Rma4l5S0RO pic.twitter.com/BggeNhDkSp
— ICC (@ICC) December 28, 2023
भज्जी ने रहाणे और पुजारा को टीम में शामिल ना करने को लेकर खड़े किए सवाल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भज्जी का कहना है कि युवा खिलाड़ियों पर भरोसा करना ठीक है, लेकिन फिर भी दिग्गज खिलाड़ियों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज से चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गज टेस्ट बल्लेबाजों को टीम में शामिल नहीं किया गया। इसी को लेकर भज्जी ने टीम सेलेक्टर्स पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।
दरअसल, भज्जी ने कहा है कि, “मेरी समझ में नहीं आता कि आखिरी रहाणे और पुजारा को टेस्ट टीम से बाहर क्यों किया गया। इन दोनों खिलाड़ियों ने हर जगह टीम के लिए रन बनाए हैं। बात अगर पिछले रिकॉर्ड की बात करें तो पुजारा का भी उतना ही योगदान रहा है जितना की विराट कोहली का। फिर भी पुजारा को टीम से बाहर कर दिया गया जो मेरी समझ नहीं आ रहा है। टेस्ट क्रिकेट में हमारे पास पुजारा से शानदार बल्लेबाज नहीं है।”
रहाणे और पुजारा को किया जा रहा है नजरअंदाज!
आपको बता दें कि रहाणे और पुजारा को साल 2023 की शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया था। हालांकि इसके बाद से ही दोनों खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं दी गई है। खासकर अफ्रीका दौरे पर जहां कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया, तो वहीं सेंचुरियन में हार के बाद लोगों को इन 2 स्टार बल्लेबाजों की कमी काफी खल रही है।