SA vs IND: दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में हुआ बड़ा बदलाव, तेज गेंदबाज की हुई टीम में एंट्री

Ankit Singh
Published On:
SA vs IND

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद अब दूसरे टेस्ट मैच के लिए स्कवॉड में एक बड़ा बदलाव करने का फैसला किया गया है। दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में स्टार तेज गेंदबाज की एंट्री की गई है और ये उम्मीद की जा रही है कि इस बदलाव से टीम को फायदा मिलेगा।

गौरतलब है कि भारतीय टीम अफ्रीकी सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अबतक कोई टेस्ट सीरीज जीत नहीं पाई है और इस सीरीज में 1 हार के बाद अब एक बार फिर ये शर्मनाक रिकॉर्ड भारतीय टीम के नाम कायम है। ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच में ब्लू टीम को जीतने के लिए हर मुमकिन कोशिश करने की जरुरत है और इसी उम्मीद से टीम स्कवॉड में बदलाव किया गया है।

केपटाउन टेस्ट में खेलेगा स्टार गेंदबाज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच केपटाउन में खेला जाना है। गौरतलब है कि आखिरी मुकाबले में बल्लेबाजों ने तो टीम को निराश किया ही था और साथ ही गेंदबाजों का भी प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। यही वजह है कि अब दूसरे मुकाबले के लिए ब्लू टीम में Avesh Khan को शामिल किया गया है।

दूसरे टेस्ट मैच के लिए उम्मीद की जा रही थी कि Mohammed Shami अपनी चोट से उभर कर टीम में शामिल हो जाएंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका और यही कारण है कि उनकी जगह अब भारतीय टीम में आवेश खान को शामिल कर लिया गया है। से में देखने वाली बात होगी कि दूसरे मुकाबले में आवेश खान भारतीय टीम के लिए कोई चमत्कार दिखा पाते हैं या नहीं?

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On