SA vs IND: बारिश के कारण बिना गेंद खेले ही रद्द हुआ पहला टी20, कप्तान के साथ फैंस को भी हुई निराशा

Ankit Singh
Published On:
SA vs IND

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बीते दिन रविवार 10 दिसंबर को डरबन में खेला जाना था, लेकिन बिना गेंद डाले ही ये मुकाबला रद्द करना पड़ा। मुकाबले के पहले से ही लगातार हो रही बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी। ऐसे में अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 दिसंबर को ओवल के मैदान पर खेला जाएगा।

गौरतलब है कि अगले साल जून के महीने में टी20 विश्व कप 2024 शुरू होना है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज इस आगामी मेगाटूर्नामेंट के मद्देनजर ये सीरीज काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। यही कारण है कि इस सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। ऐसे में इस सीरीज के साथ BCCI अपने युवा खिलाड़ियों को परखने का एक मौका तलाश रही है।

T20 World Cup 2024 से पहले टीम इंडिया के पास महज 5 मैचों के मौके

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को 3 टी20 सीरीज खेलनी थी, जिसमें से एक रद्द हो जाने के बाद अब महज 2 मुकाबले बचे हैं। वहीं इसके बाद भारतीय टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ भी 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। ऐसे में अब भारत के पास इस मेगाटूर्नामेंट की तैयारी के लिए महज 5 टी20 मुकाबले बचे हैं। ऐसे में इन 2 सीरीज पर BCCI की खास नजरें रहने वाली हैं।

रोहित और विराट को लेकर सस्पेंस बरकरार

आपको बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में हार के बाद से ही विराट कोहली और रोहित शर्मा ने व्हाइट गेंद क्रिकेट से दूरी बना रखी है। ऐसे में अबतक ये साफ नहीं हो पाया है कि रोहित और विराट टी20 विश्व कप 2024 में खेलेंगे या नहीं। ऐसे में BCCI इस मेगाटूर्नामेंट के लिए एक युवा टीम के गठन की तैयारी में है। इसके लिए भारत का इन 5 टी20 मैचों में खेलना बेहद जरुरी है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On