भारतीय टीम आज गुरुवार यानी 14 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में सीरीज को बराबर करने मैदान पर उतरेगी। ये मुकाबला जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। इस मुकाबले में जहां दक्षिण अफ्रीकी टीम सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, तो वहीं दूसरी तरफ सूर्या कुमार की अगुवाई वाली भारतीय टीम सीरीज को बराबर करने की पूरी कोशिश करेगी।
ऐसे में दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है, जिसपर सभी फैंस की नजरें भी टिकी रहने वाली हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि आज सूर्या एंड कंपनी कैसे दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगी। तो आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि टी20 मैचों में हेड-टू-हेड बैटल में किस टीम का पलड़ा भारी रहा है?
SA vs IND Head-To-Head: हेड-टू-हेड मुकाबलों में किसका पलड़ा है भारी?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका अबतक टी20 फॉर्मेट में अबतक कुल 25 बार आमने सामने हुई है। इस दौरान दोनों टीमों की भिड़ंत में टीम इंडिया 13 बार जबकि साउथ अफ्रीका 11 बार जीत हासिल करने में कामयाब रही है। वहीं इसके अलावा दोनों टीमों के बीच खेला गया 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है।
तीसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।
तीसरे टी20 के लिए दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11
रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्जके, ट्रिस्टन स्टब्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, गेराल्ड कोएट्जी, मार्को जानसन और तबरेज शम्सी।