SA vs IND ODI: टी20 के बाद अब वनडे की भिडंत के लिए तैयार टीम इंडिया, जानें कहां देख सकेंगे लाइव मुकाबला

Ankit Singh
Published On:
SA vs IND ODI

साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को कल यानी 17 दिसंबर से मेजबान टीम के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज करना है। Suryakumar Yadav की अगुवाई टी20 सीरीज के दौरान पहला मैच पानी में धुलने के बावजूद टीम इंडिया ने 1-1 से सीरीज बराबरी पर समाप्त की थी। वहीं अब KL Rahul की अगुवाई वाली टीम वनडे में दक्षिण अफ्रीका को धुल चटाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

इस सीरीज पर भी कई युवा खिलाड़ी टीम के लिए अपना पहला इंटरनेशनल वनडे डेब्यू करने वाले हैं, जिनमें Rinku Singh, Rajat Patidar से लेकर Sai Sudharsan तक का नाम शामिल है। साथ ही वनडे विश्व कप 2023 के बाद अब ब्लू टीम एक बार फिर वनडे में अपना जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

वनडे सीरीज के दौरान भी टाइमिंग में होगा बदलाव

गौरतलब है कि भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के दौरान तीनों मुकाबलों की टाइमिंग ने फैंस को काफी कंफ्यूज किया था। ऐसे में अब वनडे सीरीज के तीनों मुकाबलों की टाइमिंग को लेकर भी फैंस के मन में कई सवाल खड़े हो रहे होंगे।

आपको बता दें कि वनडे सीरीज के दौरान भी मुकाबलों की टाइमिंग में बदलाव देखने को मिलने वाला है। दरअसल, पहले मुकाबले की टाइमिंग, आखिरी दो मुकाबलों से अलग भी है। बता दें कि जहां भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला वनडे मुकाबला दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा, तो वहीं दूसरा और तीसरा मुकाबला शाम 4:30 बजे से शुरू होंगे।

कब और कहां देख पाएंगे सभी मुकाबले

बता दें कि भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीनों मैच का प्रसारण टीवी पर फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। वहीं इसके अलावा अगर आपके पास डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन है तो आप ओटीटी पर भी इन मुकाबलों का लुफ्त उठा सकेंगे।

वनडे सीरीज का शेड्यूल –

  • पहला वनडे- 17 दिसंबर, जोहानिसबर्ग (दोपहर 1.30 बजे IST)
  • दूसरा वनडे- 19 दिसंबर, Gqeberha (शाम 4.30 बजे IST)
  • तीसरा वनडे- 21 दिसंबर, पार्ल (शाम 4.30 बजे IST)

भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए भारत की प्लेइंग स्कवॉड

केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On