SA vs IND: एक बार फिर टीम इंडिया के हेड कोच में हुआ बदलाव! अब इस पूर्व बल्लेबाज को मिली जिम्मेदारी

Ankit Singh
Published On:
SA vs IND

वनडे विश्व कप 2023 के बाद ही भारतीय टीम के हेड कोच Rahul Dravid का कार्यकाल समाप्त हो गया था, जिसके बाद VVS Laxman ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली थी। वहीं इसके बाद BCCI ने राहुल द्रविड़ का कार्यकाल बढ़ाकर एक बार फिर उन्हें टीम का हेड कोच नियुक्त कर लिया। हालांकि द्रविड़ टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक ही टीम के हेड कोच का कार्यभार संभालने वाले हैं।

हालांकि इस बीच चौकाने वाली बात ये है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे दौरे से पहले भी एक बार फिर टीम के हेड कोच में बदलाव हो गया है। दरअसल, इस दौरे पर राहुल द्रविड़ ये पद नहीं सभालेंगे और ना ही VVS Laxman को ये जिम्मेदारी दी जाएगी। तो आइए जानते हैं कि राहुल और लक्ष्मण नहीं तो ये जिम्मेदारी किसे दी जाएगी?

कौन होगा भारत का नया हेड कोच?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राहुल द्रविड़ की गैरमौजूदगी में BCCI ने इस पद की जिम्मेदारी भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज को सौंपी है। दरअसल, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण की जगह अब साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी सितांशु कोटक संभालने वाले हैं।

बता दें कि सितांशु एनसीए सपोर्ट स्टाफ के सदस्य भी हैं। इतना ही नहीं बल्कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 5 मैचों की टी20 सीरीज के दौरान सितांशु कोटक भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच रह चुके हैं। हालांकि इस मामले पर आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है।

फील्डिंग कोच में बदले गए

बता दें कि टीम के हेड कोच के अलावा इस दौरे पर फील्डिंग कोच का भी बदलाव कर दिया गया है। दरअसल, हेड कोच के अलावा एक रिपोर्ट में भारतीय टीम के फील्डिंग कोच के बदले जाने का भी दावा किया जा रहा है। रिपोर्ट की मानें तो अब अजय रात्रा को ब्लू टीम का नया फील्डिंग कोच बनाया जाएगा और राजीव दत्ता टीम का गेंदबाजी कोच बनाया जाएगा।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On