साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट, टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीमों का ऐलान पहले ही हो चुका है। वहीं अब इसी कड़ी में साउथ अफ्रीकी स्कवॉड का ऐलान भी कर दिया गया है। इस दौरे पर भारतीय टीम कोे साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3-3 टी20 और वनडे मैचों की सीरीज और साथ ही 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है। इस दौरे पर Aiden Markram को टी20 और वनडे की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं टेस्ट की कप्तानी Temba Bavuma का हाथों में रहेगी।
इस दौरे के लिए भारतीय स्कवॉड का ऐलान भी हो चुका है, जिसमें तीनों फॉर्मेट के लिए 3 अलग-अलग टीमें शामिल हैं। इसके साथ ही इस दौरे के लिए तीनों फॉर्मेट में ब्लू टीम की जिम्मेदारी 3 अलग-अलग कप्तानों का हाथ में सौंपी गई है, जिसमें टी20 सीरीज की कप्तानी Suryakumar Yadav, वनडे की कप्तानी KL Rahul और टेस्ट सीरीज की कप्तानी Rohit Sharma को सौंपी गई है।
South Africa have named their squads for the multi-format home series against India 👇#SAvIND https://t.co/xB7pW9VbuI
— ICC (@ICC) December 4, 2023
टी20 के लिए साउथ अफ्रीका की स्कवॉड
एडेन मारक्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जके, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोट्जे (पहला और दूसरा टी20), डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन (पहला और दूसरा टी20), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी (पहला और दूसरा टी20), एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिजाद विलियम्स।
वनडे के लिए साउथ अफ्रीका की स्कवॉड
एडेन मारक्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, काइल वेरिन और लिजाद विलियम्स।
टेस्ट फॉर्मेट के लिए साउथ अफ्रीका की स्कवॉड
टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोट्जे, टोनी डी जोरजी, डीन एल्गर, मार्को जानसेन, केशव महाराज, एडेन मारक्रम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरिन।
यहां देखें साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का शेड्यूल –
टी20
- पहला टी20- 10 दिसंबर (डरबन)
- दूसरी टी20- 12 दिसंबर (केबेरा)
- तीसरा टी20- 14 दिसंबर (जोहानिसबर्ग)
वनडे
- पहला वनडे- 17 दिसंबर (जोहानिसबर्ग)
- दूसरा वनडे- 19 दिसंबर (केबेरा)
- तीसरा वनडे- 21 दिसंबर (पार्ल)
टेस्ट
- पहला टेस्ट- 26-30 दिसंबर (सेंचूरियन)
- दूसरा टेस्ट- 3-7 जनवरी (केपटाउन)