SA vs IND: सूर्या ने कुलदीप यादव को दिया खास बर्थडे गिफ्ट, स्टार स्पिनर ने खुद किया खुलासा

Pranjal Srivastava
Published On:
SA vs IND

भारतीय टीम ने अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज को 1-1 की बराबरी से समाप्त कर दिया है। दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया, जबकि दूसरा मुकाबला ब्लू टीम डकवर्थ लुईस नियम के तहत हार गई। हालांकि तीसरे टी20 में शानदार वापसी करते हुए भारतीय टीम ने 107 रनों से बड़ी जीत दर्ज की।

14 दिसंबर को खेला गया ये मुकाबला टीम के स्टार स्पिनर Kuldeep Yadav के लिए बेहद खास था, क्योंकि इस दिन कुलदीप का बर्थडे भी था। कुलदीप ने इस मुकाबले में अपने बर्थडे के दिन 5 विकेट दर्ज किए और वो अब टी20 क्रिकेट के एक मैच में 5 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं। वहीं इस दौरान मैच के बाद कुलदीप ने बताया कि कप्तान ने उन्हें एक खास बर्थडे गिफ्ट भी दिया है।

Suyakumar Yadav ने कुलदीप को दिया स्पेशल बर्थडे गिफ्ट

आपकी जानकारी के लिए बता देें कि टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में जहां बल्लेबाजी के दौरान Suryakumar Yadav मैच के हीरो रहे, तो वहीं गेंदबाजी में Kuldeep Yadav ने कमाल कर दिखाया। दरअसल, सूर्या ने इस मैच में 57 गेंदों पर 7 चौके-8 छक्कों की मदद से 100 रनों की धमाकेदार पारी खेली। तो वहीं गेंदबाजी के दौरान कुलदीप ने 5 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को अपने सामने घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

ऐसे में इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद कुलदीप यादव ने मीडिया से बातचीत भी कि, जिसका वीडियो BCCI ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। इस दौरान कुलदीप से जब उनकी धमाकेदार गेंदबाजी के बारे मेें पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, “टी20 फॉर्मेट के एक मैच में 5 विकेट लेना बड़ी बात है, मैंने ये किया इससे बड़ी बात मेरे लिए कुछ नहीं हो सकती है।”

वहीं इसके बाद आगे बात करते हुए जब उनके बर्थडे का जिक्र किया गया तो कुलदीप ने खुलासा किया कि कप्तान सुर्या ने उन्हें एक स्पेशल बर्थडे गिफ्ट दिया है। कुलदीप ने सूर्या के बारे में बात करते हुए कहा कि, “साउथ अफ्रीका का मैदान बल्लेबाजी के लिए अच्छा नहीं था, लेकिन फिर भी सूर्या ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की वह काफी कमाल की थी। सूर्या ने शतक जड़कर मुझे बर्थडे का तोहफा दिया है। मेरे लिए इससे बड़ा गिफ्ट कुछ नहीं हो सकता है।”

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On