साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को कल यानी 17 दिसंबर से मेजबान टीम के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज करना है। वहीं इसके बाद 26 दिसंबर से ब्लू टीम को अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। हालांकि इस भिड़ंत से पहले ही टीम इंडिया को एक साथ 2 बड़े झटके लग गए हैं।
दरअसल, वनडे की भिड़ंत से पहले Deepak Chahar टीम से बाहर हो चुके हैं, तो वहीं दूसरी तरफ टेस्ट मुकाबले से पहले Mohammed Shami को टीम से बाहर कर दिया गया है। इस जानकारी को खुद BCCI ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है और बताया है कि दोनों ही गेंदबाज साउथ अफ्रीका दौरे पर आगामी मुकाबलों में शामिल नहीं हो पाएंगे।
🚨 NEWS 🚨
— BCCI (@BCCI) December 16, 2023
Deepak Chahar withdrawn from the ODI series; Mohd. Shami ruled out of the Test series.
Details 🔽 #TeamIndia | #SAvIND https://t.co/WV86L6Cnmt pic.twitter.com/oGdSJk9KLK
वनडे सीरीज से पहले Deepak Chahar हुए टीम से बाहर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ने बीसीसीआई को सूचित करते हुए बताया कि फैमिली में मेडिकल दिक्कत के कारण वह साउथ अफ्रीका दौरे पर नहीं जा सकेंगे। दरअसल, उनके पिता की हालत कुछ समय पहले ही काफी नाजुक हो गई थी। ऐसे में मेडिकल इमरजेंसी के कारण उन्होंने वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। वहीं उनकी जगह आकाशदीप को टीम में शामिल कर लिया गया है।
चोट के कारण Mohammed Shami भी टेस्ट सीरीज से बाहर
वहीं दीपक चाहर जहां वनडे सीरीज से बाहर हो गए तो दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से Mohammed Shami का पत्ता कट गया है। दरअसल, मोहम्मद शमी अभी तक फिट नहीं हो सके हैं। वो वनडे विश्व कप 2023 के बाद से ही टखने की चोट से जूझ रहे थे और इसके कारण से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है। इससे पहले से ही शमी अपनी चोट का इलाज करवा रहे थे और उम्मीद जताई जा रही थी कि टेस्ट सीरीज से पहले वो वापसी कर जाएंगे, लेकिन अबतक वो पूरी तरह फिट नहीं हो पाए है और इसी वजह से उन्हें इस सीरीज से बाहर कर दिया गया है।
17 दिसंबर से शुरू होगी वनडे सीरीज
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी से समाप्त हो चुकी है। वहीं अब 17 दिसंबर को दोनों टीमों के बीच पहला वनडे खेला जाएगा। इसके अलावा दूसरा वनडे मुकाबला 19 दिसंबर को और तीसरा ओडीआई 21 दिसंबर को होने वाला है। ये सभी मुकाबले शाम 4:30 बजे से शुरू होंगे। वहीं भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 26-30 दिसंबर जबकि दूसरा टेस्ट मुकाबला 3-7 जनवरी के बीच खेला जाएगा।